बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने बुधवार 14 दिसम्बर को दिल्ली में संसद के शीतकालीन सत्र के तहत राज्यसभा के स्थगित होने के बाद मीडिया से बात की, जिसमें उन्होंने दागियों पर बड़ा फैसला लिया है। साथ ही मायावती ने केंद्र सरकार पर एक बार फिर नोटबंदी को लेकर हमला बोला।
दागियों के मुश्किलें बढीं:
- बसपा सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को दिल्ली में संसद के स्थगित होने के बाद मीडिया से बात की।
- जिसमें उन्होंने दागियों पर बड़ा फैसला लिया है।
- मायावती ने कहा है कि, दागियों की पार्टी में कोई जगह नहीं है।
- जिसके बाद बसपा के सहारे आगामी विधानसभा चुनाव में संभावनाएं तलाश रहे दागियों को तगड़ा झटका लगा है।
केंद्र पर हमला:
- बसपा सुप्रीमो मायावती ने आगे नोटबंदी के विषय पर केंद्र सरकार को एक बार फिर से घेरते हुए हमला किया।
- मायावती ने कहा कि, नोटबंदी का फैसला सरकार ने जल्दबाजी में लिया है।
- साथ ही बसपा सुप्रीमो ने कहा कि, सरकार के फैसले के चलते लोगों को आज भी काफी मुश्किल हो रही है।
समाजवादी सरकार पर हमला:
- बसपा सुप्रीमो मायावती ने आगे समाजवादी पार्टी पर हमला किया।
- जिसमें उन्होंने कहा कि, सपा में अगर सब ठीक चल रहा है तो इनको गठबंधन की क्या जरुरत है।
- उन्होंने आगे कहा कि, कमजोर लोगों को ही सहारे की जरुरत पड़ती है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें