मंगलवार 24 अक्टूबर को बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के दौरे(mayawati azamgarh visit) पर थीं, इस दौरान बसपा सुप्रीमो मायावती ने आजमगढ़ में पार्टी की ओर से आयोजित मंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया था। गौरतलब है कि, यूपी विधानसभा चुनाव में अपना जनाधार पूरी तरह से खो चुकी बसपा के लिए मायावती जमीनी स्तर पर कार्यक्रम कर रही है।

मुलायम सिंह के गढ़ में बसपा सुप्रीमो मायावती के संबोधन के मुख्य अंश(mayawati azamgarh visit):

योगी सरकार पर निशाना(mayawati azamgarh visit):

  • रैली में आए लोगों का दिल से आभार
  • बीजेपी सरकार पर मायावती ने निशाना साधा
  • दलितों का उत्पीड़न हो रहा
  • बीजेपी की सोच जातिवादी
  • राज्यसभा में मुझे बोलने से रोका गया
  • सत्ता पक्ष के मंत्रियों, सांसदों ने रोका
  • दलित समाज का पक्ष रखने से रोका
  • बीजेपी को पिछड़ा वर्ग आयोगी की याद आई
  • ‘3 साल बीतने के बाद पिछड़ा वर्ग आयोग याद आया’
  • 2014 चुनाव में बीजेपी को 31 फीसदी वोट मिले
  • 69 फीसदी वोट बीजेपी के खिलाफ पड़े

मायावती का योगी सरकार पर बड़ा हमला(mayawati azamgarh visit):

  • दलितों की आवाज दबाई जा रही
  • सहारनपुर में जातीय संघर्ष करवाया गया
  • सहारनपुर में प्लानिंग से संघर्ष कराया गया
  • बीजेपी ने ईवीएम में गड़बड़ी की
  • बीजेपी मेरी हत्या कराना चाहती थी
  • सहारनपुर में मेरी हत्या की साजिश थी
  • बीजेपी सरकार पर मायावती का बड़ा आरोप
  • दलित की बेटी की हत्या की साजिश
  • बीजेपी सरकार RSS का एजेंडा लागू कर रही
  • परिस्थितियों को देखकर बात रखती हूं
  • सहारनपुर में बीजेपी का प्लान फेल हुआ

मायावती ने कांग्रेस पर साधा निशाना(mayawati azamgarh visit):

  • अम्बेडकर की बात को नहीं माना
  • ‘नहेरू एंड कम्पनी की सरकार ने नहीं माना’
  • प्रमोशन में आरक्षण पर कमेटी नहीं बनायी
  • मंडल कमीशन की रिपोर्ट को नहीं माना
  • रद्दी की टोकरी में रिपोर्ट को डाला गया
  • कांग्रेस सरकार ने रद्दी की टोकरी में डाला
  • अम्बेडकर की देन है मंडल कमीशन
  • मंडल कमीशन के लिए आंदोलन किया
  • अम्बेडकर के लिए भारत रत्न की मांग की
  • कांग्रेस ने अम्बेडकर को भारत रत्न नहीं दिया
  • बीपी सिंह से भी भारत रत्न पर बात की
  • कांग्रेस की तरह बीजेपी कार्य कर रही
  • योगी सरकार ने किसानों से किया मजाक
  • कर्जमाफी के नाम पर किसानों से मजाक
  • 2,3,4,5,10 रुपए कर्जा माफ किया गया

ये भी पढ़ें: इलाहाबाद पहुंचे मंत्री सुरेश खन्ना ने की विकास कार्यों की समीक्षा

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें