• उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बसपा के गठबंधन के बाद मंगलवार को बीएसपी सुप्रीमो मायावती अपना 63वां मनाएंगी.
  • मायावती के जन्मदिन पर पर लखनऊ और दिल्ली दोनों जगह कार्यक्रम आयोजित होंगे
  • इसके लिये पार्टी कार्यकर्ता व्यापक तैयारियों में जुटे हैं.
  • बीएसपी मायावती के जन्मदिन पर शक्ति प्रदर्शन की तैयारियों में भी जुटी है इसके लिए विभिन्न दलों के नेताओं को न्योता भेजा गया है
  • मायावती अपने जन्मदिन पर सुबह 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगी, साथ ही इस मौके पर अपनी बुक का भी विमोचन करेंगी.
  • बीएसपी सूत्रों का कहना है कि पार्टी के सहयोगी दलों सपा, जेडीएस, छत्तीसगढ़ कांग्रेस, इनेलो, आरजेडी, तृणमूल कांग्रेस सहित कई दलों के नेताओं को भी जन्मदिन में शामिल होने का न्योता दिया गया है.
  • बसपा-सपा गठबंधन की घोषणा के बाद अब कयास यह भी लगाये जा रहे हैं कि जन्मदिन के मौके पर मायावती लोकसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे का ऐलान कर सकती हैं
  • गौरतलब है कि 2 दिन पहले साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में मायावती ने सीटों के बंटवारे पर जल्दी घोषणा करने की बात कही थी
  • सपा प्रमुख जन्मदिन के दिन सामान्य तौर पर अपने कार्यालय पर प्रदेश पदाधिकारियों और लखनऊ मंडल के पदाधिकारियों से मिलती हैं
  •  लेकिन इस बार का जन्मदिन खास है क्योंकि दो दशक बाद बीएसपी ने अपनी की धुर विरोधी पार्टी सपा के साथ गठबंधन कर एक साथ चुनाव लड़ने का फैसला किया है.
  • दोनों दल यूपी की 38-38 सीटों लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें