बीएसपी बॉस मायावती ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर पलटवार करने में बिल्कुल भी देरी नहीं की। अमित शाह ने धम्म यात्रा के समापन में कहा कि मायावती ने यात्रा का विरोध किया था अब इस कार्यक्रम की आवाज दिल्ली में मायावती तक जानी चाहिए। वहीं मायावती ने अमित शाह को निशाने पर लेते हुए भाजपा की धम्म यात्रा को सवालिया घेरे में खड़ा कर दिया है।
- मायावती ने बीजेपी की धम्म यात्रा पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि यात्रा बुरी तरह से विफल रही।
- बसपा प्रमुख ने आरोप लगाया कि धम्म यात्रा में सिर्फ बीजेपी और आरएसएस के लोग ही शामिल थें।
- उन्होंने कहा कि अमित शाह ने आज नकली दलितों को समापन कार्यक्रम में बैठाया था।
- मायावती की माने तो, वोटों के स्वार्थ में बीजेपी ने मैनेज भिक्षुओं से धम्म यात्रा निकलवायी थी।
- बीजेपी ने आरएसएस के लोगों को बौद्ध भिक्षु बनाकर सम्मानित किया है।
चुनावी लाभ के लिए यात्राः
- इसके साथ ही मायावती ने पीएम मोदी के लखनऊ दौरे पर भी सवाल उठायें।
- उन्होंने कहा कि पीएम चुनावी लाभ हासिल करने के लिए लखनऊ में दशहरा प्रोग्राम में शामिल हुए थें।
- अमित शाह के भाषण से स्पष्ट पता चलता है कि बीजेपी ने चुनावी लाभ के लिए यात्रा निकाली।
- मायावती ने कहा कि बीजेपी के लोगों को एक स्वाभिमानी दलित नेतृत्व बहुत खटक रहा है।
- बीजेपी को गुलाम मानसिकता के दलित नेता ही अच्छे लगते हैं।
- लेकिन अब दलितों को गुमराह करने की उसकी कोशिशें कामयाब नहीं हो पायेंगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें