उत्तर प्रदेश में सात चरणों में सामान्य विधानसभा चुनाव 2017 का मतदान किया जाना है. ऐसे में पहले चरण का मतदान आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 15 जिले में शुरू हो चुका है. बता दे की ये मतदान 15 जिले की 73 सीटों पर किया जा रहा है. विधानसभा चुनाव के तहत बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती एक दिन में दो चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर रही हैं. इसी क्रम में बसपा सुप्रीमो मायावती शनिवार को सहारनपुर और बिजनौर के दौरे पर हैं. जहाँ वो आज चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगी.
बसपा सुप्रीमो मायावती का आज का कार्यक्रम-
- बसपा सुप्रीमो आज सूबे में दो चुनावी जनसभाएं करेंगी.
- मायावती पहली जनसभा 12 बजे उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में करेंगी.
- ये जनसभा सहारनपुर के कॉसमॉस मैदान में आयोजित की गई है.
- बसपा सुप्रीमों मायावती दूसरी जनसभा दोपहर 2 बजे उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में करेंगी.
- जहाँ वो बिजनौर के नुमाइश मैदान में आयोजित इस जनसभा को संबोधित करेंगी.
- इसके अलावा बसपा नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी आज कन्नौज में बसपा कार्यकर्ताओं की बैठक करेंगे .
- यही नही बसपा राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा आज जनता से सीधा संपर्क साधने के लिए एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
- सतीश चंद्र मिश्रा आज 11 बजे यूपी के जालौन में जनसभा को संबोधित करेंगे.
- ये जनसभा जालौन के उरई के टाउनहाल मैदान में आयोजित की गई है.