Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

मायावती का विवादित बयान, RSS स्वयंसेवकों को बताया आतंकी

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि सेना के लोग युद्ध की स्थिति में तैयार होने में छह से सात महीने का वक्त लगा सकते हैं लेकिन हमारे लोग यानी संघ के कार्यकर्ता दो से तीन दिन में ही तैयार हो जाएंगे. बिहार के मुजफ्फरपुर में आयोजित आरएसएस के पांच दिवसीय कार्यक्रम में मोहन भागवत कहा कि संघ के लोग सेना की तरह ही अनुशासित होते हैं. इसके बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने आरएसएस स्वयंसेवकों को लेकर विवादित बयान दिया है.

मायावती का विवादित बयान

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मायावती ने आरएसएस स्वयंसेवकों को मिलिटेंट कहा है. मायावती ने स्वयंसेवकों की तुलना आतंकियों से की है. सेना को लेकर भागवत के बयान से भड़की मायावती के बयान से सियासत गर्म हो गई है. मायावती ने भागवत पर निशाना साधते हुए कहा कि अपने मिलिटेंट स्वयंसेवकों की सुरक्षा में रहें भागवत वो क्यों कमांडो की सुरक्षा में रहते हैं. मायावती ने कहा कि भागवत को भरोसा नहीं तो अपनी सुरक्षा छोड़ दें. भागवत ने सेना का अपमान किया है. मायावती ने कहा कि देश से और सेना से अपने बयान के लिए मोहन भागवत माफी मांगे.

मोहन भागवत ने पढ़ाया था अनुशासन का पाठ

उन्होंने कहा कि अगर संविधान और कानून इजाजत दे तो युद्ध की स्थिति में हमारे स्वयंसेवक सेना से भी पहले तैयार होकर मौके पर पहुंचने में सक्षम होंगे. भागवत ने कहा कि अनुशासन ही संघ की पहचान है. मोहन भागवत ने कहा कि उनका संगठन पारिवारिक है लेकिन उसमें अनुशासन बहुत है

कहा- जरुरत पड़ी तो लड़ने को के लिए तैयार

स्वयंसेवकों की तारीफ करते हुए मोहन भागवत ने ये भी कहा कि देश को अगर हमारी जरूरत पड़े और हमारा संविधान और कानून इजाजत दे हम तुरंत तैयार हो जाएंगे. मोहन भागवत का ये बयान उस वक्त आया है जब सेना के जवान 36 घंटे से आतंकियों से मोर्चा लिए हैं. आतंकी सेना के बेस कैंप के छिपे हैं और सेना के जवान उनका मुकाबला कर रहे हैं. ऐसे में मोहन भागवत का ये बयान क्या गुल खिलायेगा, ये देखने वाली बात है. बता दें कि मोहन भागवत पिछले पांच दिनों से मुजफ्फरपुर में डटे हुए हैं.

Related posts

चाकूओं से गोद कर बुजुर्ग की हत्या से हड़कम्प, गांव के बाहर जंगल में चाकूओं से गोद कर फेंक गया शव, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, 55 साल के सत्यपाल की हुई हत्या, थाना बिल्सी के गांव पुसगवां की घटना।

Ashutosh Srivastava
6 years ago

प्रयागराज: सीएम योगी आदित्यनाथ आज संगम तट पर करेंगे सफाई 

UP ORG DESK
6 years ago

ट्यूबेल की कुएं में शव मिलने से हड़कंप, शराब के नशे में कुएं में गिरा युवक, मोके पर पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से निकाला, शराब पीने का आदि था मृतक, 23 फिट गहरी कुइया में गिरने से हुई मौत, बिलारी थाना क्षेत्र के मनकुला का मामला.

Ashutosh Srivastava
6 years ago
Exit mobile version