बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने बीते मंगलवार को अपने राज्यसभा सांसद के पद से इस्तीफ़ा दे दिया था, जिसके बाद देश की राजनीति का माहौल अचानक से गर्म हो गया था। बसपा सुप्रीमो मायावती ने यह आरोप लगाया था कि, सहारनपुर मुद्दे में उन्हें बोलने नहीं दिया गया, उन्हें ज़बरन चुप कराया गया। इसके साथ ही बसपा सुप्रीमो मायावती ने भाजपा सरकार भी हमला बोला था। इसी क्रम में इस्तीफे के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने आगे की रणनीति के लिए दिल्ली में बैठक(mayawati calls party meeting) का आयोजन किया है।
23 को बुलाई गयी पार्टी के सांसदों और विधायकों की बैठक(mayawati calls party meeting):
- बसपा सुप्रीमो मायावती अपने राज्यसभा सांसद के पद से इस्तीफ़ा दे चुकी हैं।
- जिसके बाद आगे की रणनीति तय करने के लिए बसपा सुप्रीमो ने बैठक का आयोजन किया है।
- यह बैठक दिल्ली में 23 जुलाई को आयोजित की गयी है।
- बसपा सुप्रीमो की बैठक में पार्टी के सभी सांसदों और विधायकों को बुलाया गया है।
- इसके साथ ही बैठक में पार्टी के उच्च पदाधिकारी भी शामिल रहेंगे।
ये भी पढ़ें: राज्यसभा में मायावती ने कहा, ‘भाजपा दलित विरोधी सरकार’!
मायावती ने बीजेपी पर बोला था हमला(mayawati calls party meeting):
- बीजेपी सरकार में दलितों, गरीबों का उत्पीड़न बढ़ा है।
- माया ने सहारनपुर का मुद्दा राज्यसभा में उठाया।
- सहारनपुर की घटना सोची समझी साजिश का नतीजा थी।
- सहारनपुर में एक दलित को फंसाया गया है।
- दलितों को जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी गई।
- मायावती ने योगी सरकार पर हमला बोला
- यूपी में दलितों पर अत्याचार हो रहा है।
- कांग्रेस ने भी राज्यसभा से वॉकआउट किया है।
- कांग्रेस ने भी बीजेपी सरकार पर हमला बोला।
ये भी पढ़ें: राज्यसभा में अब नहीं बैठ पाएंगी मायावती!
नहीं बोलने दिया गया तो दूंगी इस्तीफा(mayawati calls party meeting):
- उन्होंने कहा कि मैं राज्यसभा से इस्तीफा दूंगी।
- दलितों के जले हुए घर देखे और उन्हें मदद की।
- केंद्र ने दोषियों पर कार्रवाई नहीं की है।
- अपने लोगों की मदद करने से रोका जा रहा है।
- यूपी में महागुंडा राज चल रहा है।
- यूपी में कोई भी समाज सुरक्षित नहीं है।
- BJP ने ईवीएम की मदद से चुनाव जीता है।
- सदन में सत्ता पक्ष के लोगों ने बोलने नहीं दिया जा रहा है।
- मैं चुनाव लड़ने से डरती नहीं हूं।
- गुलाम नबी आजाद ने कहा कि बीजेपी सदन की कार्रवाही में बाधा डाल रही है।
- गुलाम नबी आजाद ने बीजेपी पर साधा निशाना है।
- सदन में विपक्ष चर्चा करना चाहता है।
- उन्होंने कहा कि बीजेपी सदन में चर्चा से भाग रही है।
ये भी पढ़ें: बौखलाई मायावती ने राज्यसभा से दिया इस्तीफ़ा!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#BSP Supremo Mayawati
#BSP supremo mayawati calls party meeting after resign from rajya sabha
#BSP supremo mayawati resign
#BSP supremo mayawati resign today from as a member of parliament
#Delhi
#mayawati calls party meeting
#mayawati calls party meeting on 23rd of july in delhi
#mayawati resign today from as a member of parliament
#mayawati resigns today
#mayawati resigns today as a MP of rajya sabha
#mayawati resigns today as a MP of rajya sabha after monsoon
#MP of rajya sabha after monsoon
#party meeting after resign from rajya sabha
#rajya sabha after monsoon session
#उत्तर प्रदेश
#केंद्र सरकार पर आरोप
#दिल्ली
#बसपा सुप्रीमो की बैठक
#बसपा सुप्रीमों मायावती
#बसपा सुप्रीमो मायावती की सहारनपुर रैली
#बहुजन समाज पार्टी
#मानसून सत्र
#मायावती ने दिया इस्तीफ़ा
#मायावती ने राज्यसभा से दिया इस्तीफ़ा
#राज्यसभा
#लखनऊ
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार