उत्तर प्रदेश बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर नोटबंदी को लेकर हमला किया है। गौरतलब है कि, बसपा सुप्रीमो मायावती नोटबंदी के बाद से ही केंद्र सरकार के इस फैसले के खिलाफ खड़ी हैं।
परेशान जनता के बीच जाएँ पीएम मोदी:
- बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को एक बार फिर से केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नोटबंदी को लेकर हमला किया है।
- बसपा सुप्रीमो ने कहा है कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नोटबंदी से परेशान आम जनता के बीच जाएँ।
- साथ ही बसपा सुप्रीमो ने कहा है कि, केंद्र सरकार को नोटबंदी की समीक्षा करनी चाहिए।
मुख्यमंत्री अखिलेश पर पलटवार:
- बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को नोटबंदी को लेकर केंद्र सरकार पर हमला किया है।
- जिसके बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार किया।
- जिसमें उन्होंने कहा कि, लोकसभा में सीट नहीं मिली लेकिन वोट प्रतिशत बढ़ा है।
- गौरतलब है कि, सीएम अखिलेश ने कहा था कि,
- “बसपा ने वोटबैंक को ट्रान्सफर किया इसलिए लोकसभा में सीट नहीं मिली थी”।
- बसपा सुप्रीमो ने आगे कहा कि, समाजवादी पार्टी में वर्चस्व की जंग बरक़रार है।