भोपाल सेंट्रल जेल से फरार सिमी के आठ आतंकियों के एनकाउंटर पर सवाल उठने लगे हैं। कांग्रेस, आप और असदुद्दीन ओवैसी की ओर से जांच की मांग की गई है। बुधवार को बसपा प्रमुख मायावती ने इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ते हुए भोपाल एनकाउंटर मामले में न्यायिक जांच की मांग की है। इसके साथ ही मायावती ने कहा, इस मामले की भी जांच होनी चाहिए कि आतंकी जेल से कैसे भाग निकले।
- बसपा प्रमुख ने भोपाल एनकाउंटर की न्यायिक जांच की मांग की है।
- उन्होंने कहा कि आतंकियों के जेल से फरार होने की भी न्यायिक जांच होनी चाहिए।
- मायावती ने आरोप लगाया कि बीजेपी शासित राज्यों में पुलिस को इस्तेमाल किया जा रहा है।
- उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने स्वार्थ के लिए पुलिस का इस्तेमाल कर रही है।
- बीएसपी बॉस मायावती ने एनकाउंटर को लेकर मध्यप्रदेश सरकार पर निशाना साधा है।
- मायावती ने कहा कि राज्य पुलिस का आरएसएस के एजेंडे के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।
- उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश का खूनी व्यापम घोटाला इसका ज्वलंत उदाहरण है।
एनआईए करेगी जांचः
- इस बीच, मंगलवार को मध्य प्रदेश सरकार ने कहा कि आतंकी जेल से कैसे भागे, इसकी जांच एनआईए करेगी।
- इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एनकाउंटर के जांच की कोई जरूरत नहीं है।
- शिवराज सिंह ने कहा- ”लोगों को शहीद रमाशंकर सिंह का बलिदान नहीं दिखता।
- शिवराज ने कहा कि लानत है ऐसी राजनीति और नेताओं पर, ये लोग दो शब्द शहीद के लिए भी बोल देते।