उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार 14 अप्रैल को भारतीय संविधान के रचयिता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की 126वीं जयंती के तहत कई कार्यक्रमों के आयोजन किये गए थे, जिसके तहत बहुजन समाज पार्टी ने लखनऊ स्थित अम्बेडकर पार्क जयंती कार्यक्रम में शिरकत की।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने किया बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर का अपमान:
- उत्तर प्रदेश की बहुजन समाज पार्टी ने बाबा साहब की 126वीं जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया था।
- इस आयोजन की अध्यक्षता बसपा सुप्रीमो मायावती ने की थी।
- बसपा सुप्रीमो मायावती ने बाबा साहब को याद करते हुए कार्यक्रम में अपना संबोधन भी किया।
- इसी दौरान कार्यक्रम में बसपा सुप्रीमो ने बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर का अपमान भी कर दिया।
- गौरतलब है कि, संबोधन के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
- माल्यार्पण के दौरान बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपनी पहनी हुई सैंडिल नहीं उतारीं।
- ज्ञात हो कि, यह पहला मौका नहीं है जब बसपा सुप्रीमो मायावती ने बाबा साहब का अपमान किया हो।
परिनिर्वाण दिवस पर भी किया था अपमान:
- बसपा सुप्रीमो मायावती ने शुक्रवार को बाबा साहब की प्रतिमा पर सैंडिल पहनकर माल्यार्पण किया।
- गौरतलब है कि, बसपा सुप्रीमो मायावती ने इससे पहले बाबा साहब के परिनिर्वाण दिवस पर भी कुछ ऐसा ही किया था।
- 6 दिसंबर, 2016 को हुए कार्यक्रम में भी बसपा सुप्रीमो मायावती ने जूते पहनकर माल्यार्पण किया था।
कई लोगों का सामान हुआ चोरी
- इसके साथ ही बाबा साहब के कार्यक्रम के समापन के बाद कई लोगों ने चोरी हो जाने की बात कही।
- कार्यक्रम में पहुंचे कई लोगों के सामान और चीजें गायब मिले।
- पीड़ितों के अनुसार, गाड़ी के हेलमेट, पर्स और मोबाइल आदि चोरी हुए।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#126th anniversary program today
#bhimrao ambedkar on his birth anniversary
#BSP Supremo Mayawati
#BSP supremo mayawati insulted bhimrao ambedkar on his birth anniversary.
#mayawati insulted bhimrao ambedkar
#mayawati insulted bhimrao ambedkar on 126th anniversary program today
#mayawati insulted bhimrao ambedkar on his birth anniversary
#बसपा सुप्रीमों मायावती
#बहुजन समाज पार्टी
#बाबा साहब का अपमान
#सुप्रीमो मायावती
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार