Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

राज्यसभा चुनाव में हुई विधायकों की खरीद-फरोख्त: मायावती

राज्यसभा चुनाव में बसपा प्रत्याशी भीमराव अंबेडकर की हार के बाद बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने शनिवार शाम को अपने मॉल एवेन्यू स्थित आवास पर प्रेसवार्ता कर भारतीय जनता पार्टी पर करारा हमला किया। प्रेसवार्ता में मायावती ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दरअसल बसपा ने भीमराव अम्बेडकर को राज्यसभा प्रत्याशी बनाया था। सपा-कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल बसपा को समर्थन कर रहे थे। लेकिन बीजेपी ने अपने 9वें उम्मीदवार को मैदान में उतारकर विपक्ष की चुनौती बढ़ा दी थी। लिहाजा क्रॉस वोटिंग के चलते बसपा का प्रत्याशी चुनाव हार गया।

मायावती की प्रेसवार्ता के कुछ अंश

➡मायावती ने प्रेसवार्ता शुरू करने से पहले मीडियाबंधुओं का धन्यवाद दिया।
➡उन्होंने कहा कि भाजपा ने सरकारी तंत्र का दुर्पयोग कर हमारे प्रत्याशी को हराया।
➡उन्होंने कहा कि बसपा अब अपनी नई रणनीति पर काम करेगी।
➡बीजेपी की अराजकता जारी है।
➡इसलिए लोकसभा उपचुनाव में बसपा ने सपा का समर्थन किया, गोरखपुर और फूलपुर में दिन में तारे नजर आए।
➡मायावती ने कहा कि गोरखुपर और फूलपुर में चुनाव में मिली हार के बाद राज्यसभा चुनाव में बीजेपी ने साजिश रची।
➡बीजेपी गलत काम करने से बाज नहीं आ रही है।
➡मायावती ने कहा कि भाजपा ने विधायकों की खरीद-फरोख्त की है।
➡मायावती ने कहा कि बीजेपी षड़यंत्र कर रही है।
➡केंद्र-यूपी सरकार ने सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया।
➡बीजेपी ने धन्नासेठ को राज्यसभा पहुंचाया।
➡धन्नासेठ प्रत्याशी को बीजेपी ने जिताया।
➡डराकर विधायकों से बीजेपी ने वोटिंग कराई।
➡सीबीआई, ईडी सब हथकंडे बीजेपी के पास हैं।
➡विधायकों ने अपने को बचाने के लिए क्रॉस वोटिंग की।
➡सपा-बसपा के 1-1 विधायक को वोट डालने से रोका।
➡वोट से रोकने को बीजेपी ने ताकत लगाई।
➡प्रथम वरीयता में बीएसपी को ज्यादा वोट मिले।
➡बीएसपी के एक विधायक ने दगाबाजी की।
➡दगाबाजी करने वाले एक विधायक को सस्पेंड किया।
➡उन्होंने कैलाशनाथ सोनकर का वोट देने के लिए तहेदिल से आभार जताया।
➡मायावती ने कहा कि भाजपा ने पूरा षणयंत्र सिर्फ इसलिए किया कि बसपा सपा का तालमेल टूट जाए।
➡क्योंकि उनको लगा कि मायावती गर्म मिजाज की है, वो तुरंत सब खत्म कर लेगी, लेकिन ये उनकी भूल है।
➡क्योंकि अब हमारी पार्टी और सपा के कार्यकर्ता मिलकर दोगुनी मेहनत करके लोकसभा में एक होकर भाजपा को हराएंगे।
➡बसपा सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने इशारों-इशारों में 2019 के चुनाव में सपा के साथ गठबंधन भी स्वीकार कर लिया।
➡उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और हमारी पार्टी के कार्यकर्ता मिलकर दुगनी मेहनत से लोकसभा में एक होकर भाजपा को हराने का काम करेंगे।
➡मायावती ने कहा कि राज्यसभा चुनाव के लिए सपा-बसपा ने 10वीं सीट के लिए रणनीति बनाई थी।
➡दोनों पार्टी के हाईकमान ने निर्देश जारी किए थे। तय हुआ था सपा 9-10 वोट हमें देगी
➡ उन्होंने कहा कि उपचुनाव में निष्ठा के साथ सपा को समर्थन दिया।
➡बीएसपी के समर्थन से सपा ने उपचुनाव जीता।
➡उपचुनाव की जीत की गूंज देश में सुनाई दी।
➡बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव में हेराफेरी की।
➡गोरखपुर, फूलपुर में बीजेपी को तारे नजर आए।
➡उन्होंने कहा कि बीजेपी गलत काम करने से बाज नहीं आई।
➡ बीजेपी ने हराने के लिए जान की बाजी लगाई।
➡बीजेपी ने अलोकतांत्रिक हथकंडे अपनाए।

ये भी पढ़ें- होमगार्ड की पत्नी बोली- पति की ड्यूटी लगवाने के लिए एचसीपी करता है बीवी की मांग

ये भी पढ़ें- ये कैसा प्यार: प्रेमी की हत्या करने से पहले प्रेमिका ने बनाये थे संबंध

ये भी पढ़ें- बहराइच: दो सड़क हादसों में 2 की मौत 35 घायल

Related posts

मैंने जाति पूछकर कभी काम नहीं किया-पीएम नरेंद्र मोदी

Desk
5 years ago

निर्माणाधीन बिल्डिंग की दीवार गिरी, 3 मजदूर दबे

Bharat Sharma
6 years ago

ATS ने वाराणसी से नेपाली नागरिक को किया गिरफ्तार

Sudhir Kumar
7 years ago
Exit mobile version