Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

राज्यसभा चुनाव में होगी विपक्षी एकता की असली परीक्षा

opposition candidate

opposition candidate

आगामी अप्रैल में देश के उच्च सदन राज्य सभा से समाजवादी पार्टी के 6 सांसद रिटायर हो रहे हैं। राज्य सभा से रिटायर होने वाले सांसदों में सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा, दर्शन सिंह यादव, जया बच्चन, पार्टी महासचिव नरेश अग्रवाल, मुनव्वर सलीम और आलोक तिवारी शामिल हैं। उत्तर प्रदेश में विपक्ष की कमजोर ताकत के कारण सिर्फ 2 सदस्य ही राज्यसभा जा सकते हैं। ऐसे में अप्रैल में राज्यसभा जाने वालों की सूची में एक बड़ा नाम सामने आ रहा है जो सभी को हैरान कर देगा।

 

अगले पेज पर पढ़ें पूरी खबर :

सपा की विधानसभा में है कम ताकत :

उत्तर प्रदेश की विधानसभा में समाजवादी पार्टी के मात्र 47 विधायक हैं जिसके कारण सपा से सिर्फ एक सदस्य ही चुन कर राज्य सभा जा सकता है। सपा में अब पहले की तुलना में सभी कुक बदल चुका है तो मुमकिन है कि जो नेता सपा से राज्य सभा जायेगा, वह निश्चित तौर पर पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की पसंद होगा और उनका करीबी होगा। अखिलेश के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद से संगठन में सिर्फ उनके करीबी नेताओं को पद दिए जा रहे हैं। मुलायम और शिवपाल के करीबी नेताओं को अनदेखा किया जा रहा है। प्रवक्ता से लेकर प्रदेश अध्यक्ष सभी अखिलेश यादव की पसंद के हैं। सपा 1 सदस्य को चुन कर भेज सकती है मगर अगर विपक्ष को एकता दिखानी है तो उन्हें दूसरी सीट पर संयुक्त प्रत्याशी उतारना होगा।

मायावती हो सकती हैं संयुक्त प्रत्याशी :

उत्तर प्रदेश की विधानसभा में सत्ताधारी बीजेपी अपनी 312 सीटों की प्रचंड ताकत के बल पर 10 में से 8 सीटों पर अपने सदस्य चुन कर राज्य सभा आसानी से भेज सकती हैं। ऐसे में सपा भी 1 सदस्य तो आसानी से सदन भेज सकती है मगर बाकी बची 1 सीट को अपने पास बचाने के लिए तीनों विपक्षी दलों में तैयारियां शुरू हो गयी हैं। चर्चा है कि अगर विपक्ष संयुक्त प्रत्याशी उतारे तो ये सीट विपक्ष की हो सकती है। अगर सपा-बसपा, कांग्रेस मिल जाएँ तो एक सीट के जरूरी 36 मतों के आधार पर वे 2 सीटें आसानी से जीत सकती है। सूत्रों के अनुसार, अगर इस फार्मूले पर तीनों दलों की सहमती बनी तो बसपा प्रमुख मायावती इस सीट पर साझा उम्मीदवार बन सकती हैं।

 

ये भी पढ़ें : गोरखपुर उपचुनाव प्रभारी ने किया भाजपा प्रत्याशी के नाम का खुलासा

Related posts

युवा वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर सतपाल सिंह बने ब्रांड एंबेसडर, 2018 नेचर्स बेस्ट एशिया पेनासोनिक लुमिक्स कैमरे के ब्रांड एम्बेसडर बने, सतपाल सिंह ऐसे पहले भारतीय, कई राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी पुरस्कार जीत चुके है सतपाल।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

रेलवे ट्रैक पर धरना देने पर RLD कार्यकातार्आं पर केस दर्ज !

Shashank
8 years ago

मुस्लिम महिला को पति ने दिया तलाक महिला दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर, मुस्लिम महिलाओं ने डीएम को ज्ञापन देकर राष्ट्पति से कानून पारित कराने की मांग, शहर कोतवाली क्षेत्र का मामला.

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version