बहुजन समाज पार्टी उत्तर प्रदेश में अपना जनाधार पूरी तरह खो चुकी है, जिसके बाद बसपा सुप्रीमो मायावती अब अपने वोटरों से जुड़ने के लिए नई योजना के साथ आई हैं, बसपा सुप्रीमो मायावती अब अपने वोटरों से जुड़ने के लिए महारैलियां(mayawati mega rally) करेंगी, गौरतलब है कि, बीते कुछ दिनों पहले बसपा सुप्रीमो मायावती ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से रैलियों की शुरुआत भी कर दी है। इसके साथ ही बसपा ने मायावती के आगे के कार्यक्रमों का ब्यौरा दिया है।
5 मंडलों में 15 मंडल के कार्यकर्ताओं का संबोधन(mayawati mega rally):
- बसपा सुप्रीमो मायावती यूपी में खो चुके अपने जनाधार को वापस पाने की जुगत में लगी हुई हैं।
- इसी क्रम में बसपा सुप्रीमो ने रविवार को मेरठ में महारैली को संबोधित किया था।
- इसके साथ ही बसपा ने मायावती की अन्य जनसभाओं के कार्यक्रम का ब्यौरा दिया है।
- ब्यौरे के मुताबिक, बसपा सुप्रीमो मायावती 5 मंडलों में रैली करेंगी।
- इन 5 रैलियों में कुल 15 मंडल के बसपा कार्यकर्ता शामिल होंगे।
इन 5 मंडलों में होंगी मायावती की जनसभाएं(mayawati mega rally):
- बसपा सुप्रीमो मायावती सूबे के 5 मंडल में जनसभाएं करेंगी।
- जिसके तहत आजमगढ़,
- कानपुर,
- अलीगढ़,
- फैजाबाद और
- लखनऊ मंडल में मायावती जनसभाएं करेंगी।
आगामी नवम्बर से देश के अन्य राज्यों में बसपा सुप्रीमो की जनसभाएं(mayawati mega rally):
- बसपा सुप्रीमो मायावती आगामी नवम्बर से देश के अन्य राज्यों में भी जनसभाएं करेंगी।
- इस दौरान बसपा सुप्रीमो मायावती 8 राज्यों में जनसभाएं कर 18 राज्यों के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगी।
- आगामी 4 मार्च को मायावती की उत्तराखंड रैली अंतिम होगी।
ये भी पढ़ें: महारैली: ’12 AC’ के बीच मायावती ने की दबे-कुचलों की बात!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें