बसपा सुप्रीमो मायावती सोमवार 18 सितम्बर को यूपी के मेरठ जनपद पहुंचेंगी. जहाँ वो ‘बीएसपी की विशाल महारैली’ को संबोधित करेंगी. इस रैली का आयोजन मेरठ के परतापुर स्तिथ वेदव्यासपुरी में किया गया है. जहाँ रैली के तैयारियां बड़े ही जोरशोर से की जा रही है.
रैली के पहले मायावती करेंगी तीनों मंडलों की समीक्षा बैठक-
- बीएसपी सुप्रीमो मायावती कल मेरठ के परतापुर स्थित वेदव्यासपुरी पहुंच रही है.
- जहाँ वो 2019 के लिए चुनावी शंखनाद करेंगी.
- ऐसे में विपक्षी एकता की उम्मीद के बीच उनके निशाने पर बीजेपी की मोदी और योगी सरकार रहेंगी.
- इस रैली में मायावती दलितों, मुस्लिमों और पिछड़ों को जोड़ने की भी कोशिश करेंगी.
- बता दे कि रैली को संबोधित करने से पहले मायावती एक बैठक भी करेंगी.
- तीनों मंडलों की ये समीक्षा बैठक मायावती एक होटल में करेंगी.
- बता दें कि मायावती के मेरठ दौरे का पूरा प्रोग्राम प्रशासन को मिल गया है.
- इस दौरान बीएसपी के थिंकटैंक ने रैली की कामयाबी के लिए पूरी ताकत झोंक दी है.
म्यांमार के मुस्लिमों पर हो रहे जुल्म को भी उठा सकती हैं मायावती-
- इस रैली को लकेर मध्य प्रदेश के बसपा प्रभारी और मुरादाबाद मंडल के जोन कोऑर्डिनेटर एमएलसी अतर सिंह राव से भी बात की गई.
- उन्होंने बताया कि मायावती क्रांतिधरा से देश और प्रदेश के सभी मुद्दों को उठाएंगी.
- जिसमें सबसे पहले दलित उत्पीड़न उनका मुख्य मुद्दा होने की उम्मीद है.
- इसी को लेकर वह रैली अभियान शुरू कर रही हैं.
- बता दें कि मायावती सहारनपुर के शब्बीरपुर हिंसा मे दलित उत्पीड़न को लेकर वह राज्यसभा की सदस्यता तक से इस्तीफा दे चुकी हैं.
- इसलिए देश औऱ प्रदेश के दलित उत्पीड़न के मुद्दों को जोड़कर वह केंद्र और प्रदेश सरकार पर निशाना साध सकती हैं.
- दूसरे मुद्दे पर वह मुसलमानों को जोड़ने में शायद ही कोई कसर छोड़ें.
- वेस्ट यूपी में दलित मुस्लिम समीकरण के लिए वह गौरक्षा के नाम पर कई जगह की गई हत्याओं,
- मांस कारोबार के नाम पर मुस्लिमों के उत्पीड़न और म्यांमार के मुस्लिमों पर हो रहे जुल्म को भी उठा सकती हैं.
बसपा के इन दिग्गजों ने लिए आज रैली स्थल का जायजा-
- बीएसपी की तरफ से राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद बाबू मुनकाद अली,
- मध्य प्रदेश के बसपा प्रभारी और मुरादाबाद मंडल के जोन कोऑर्डिनेटर एमएलसी अतर सिंह राव,
- पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी, वेस्ट यूपी प्रभारी शमसुद्दीन राइन, योगेश वर्मा आदि ने विधानसभा क्षेत्र अध्यक्षों के साथ रैली स्थल की तैयारियों का जायज़ा लिया.
- वही मेरठ के एसपी सिटी मान सिंह चौहान ने कई सीओ और थानेदारों के साथ बीएसपी नेताओं के साथ व्यवस्था को लेकर अंतिम रूप दिया.
- बता दें कि रैली मे भारी भीड़ जुटने के मददेनजर पुलिस ने दूसरे जिलों से भी फोर्स मंगाई हैं.
कल सवा ग्यारह बजे रैली को संबोधित करेंगी मायावती-
- आपको बता दें की बसपा सुप्रीमो मायावती कल सुबह 8 बजे दिल्ली से मेरठ के लिए रवाना होंगी.
- जिसके बाद वो दस बजे मेरठ में बाइपास पर एक होटल पर रुकेंगी.
- जहाँ वो पार्टी के जिम्मेदार वर्करों के साथ तीनों मंडलों की समीक्षा बैठक करेंगी.
- बैठक में निकाय चुनाव की तैयारियों की जानकारी देने के साथ मायावती 2019 के लिए जुटने का संदेश भी देंगी.
- इसके बाद सुबह 11:15 बजे मायावती रैली स्थल पर पहुंचेंगी.
- जहाँ वो रैली को संबोधित करेंगी.
- सवा घंटा रैली स्थल पर रहकर मायावती वापस होटल चली जायेंगी.
- जहां कुछ देर आराम करने के बाद दिल्ली वापसी करेंगी.
ये भी पढ़ें : … ये क्या बोल गए भाजपा सांसद जुगल किशोर
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें