बिहार में आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव (lalu prasad yadav) ने 27 अगस्त 2017 को एक बड़ी रैली आयोजित की है.यह रैली बिहार में बीजेपी के विरोध में रखी गई है. आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने बीजेपी के विरोध में ‘बीजेपी हटाओ देश बचाओ’ की रैली का आयोजन किया है. इसमें देश के कई राजनीतिक दलों के शीर्ष नेताओं के आने की संभावना है.
मायावती ने दिया लालू यादव को झटका:
- मुताबिक इस रैली कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी शामिल हो सकती है.
- साथ ही पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक शामिल हो सकते हैं.
- इसके साथ ही हरियाणा के पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला और पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा के शामिल होने की संभावना है.
- बीजेपी के खिलाफ लालू यादव सभी विरोधी दलों के शीर्ष नेताओं को एक मंच पर लाने की कवायद में जुटे हैं.
- यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव और मायावती को भी उन्होंने बुलाया था.
- लेकिन अब लालू यादव की सभी विपक्षी दलों को एक मंच पर लाने की कोशिशों को मायावती ने झटका दिया है.
मायावती की जगह सतीश मिश्रा हो सकते हैं रैली में शामिल:
- मायावती ने ट्विटर पर जारी एक पोस्टर के विरोध में रैली से किनारा कर लिया है.
- बसपा सुप्रीमो मायावती ने इस फैसले से लालू यादव को झटका लगा है.
- लालू प्रसाद यादव बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट करने की कोशिश में जुटे हैं.
- बीजेपी की बढ़ती ताकत विपक्षी दलों की परेशानियों को बढ़ा रही है.
- वहीँ बिहार में भी नीतीश कुमार के साथ मिलकर बीजेपी सत्ता में लौट आयी है.
- ऐसे में लालू यादव के मायावती और अखिलेश को एक मंच पर लाने की कोशिशों को झटका लगा है.
- हालाँकि ख़बरों के मुताबिक, मायावती की जगह सतीश चंद्र मिश्रा इस रैली में शामिल हो सकते हैं.
- बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दलों को लेकर एक महागठबंधन बनाने की कोशिश लम्बे समय से चल रही है.
- लेकिन विभिन्न दलों के इस संभावित महागठबंधन में आपसी तालमेल बनता दिखाई नहीं दे रहा है.
- लालू यादव 27 अगस्त को रैली का आयोजन करने वाले हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें