सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्रियों से सरकारी आवास खाली करवाने का आदेश दिया है। इसके बाद राज्य के संपत्ति विभाग ने सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों को 15 दिन में सरकारी आवास खाली करने का नोटिस थमा दिया। इसके चलते राजनाथ ने अपना सरकारी आवास सबसे पहले खाली कर दिया। उनका नया ठिकाना गोमतीनगर में है। वहीं सुप्रीम कोर्ट से राहत न मिलने पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और मुलायम सिंह ने भी अपना नया ठिकाना शुशांत गोल्फ सिटी में बनाया।
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने अपने नए घर 9 मॉल एवेन्यू में शनिवार शाम को प्रेसवार्ता की। उन्होंने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि नया घर उनके वर्तमान आवास 13, माल एवेन्यू के सामने और पार्टी कार्यालय 12, माल एवेन्यू के पीछे है। मायावती ने अपने पुराने घर की चाबी राजस्व विभाग को स्पीड पोस्ट के जरिये सौंप दी थी। मायावती ने कहा कि वर्तमान सरकारी बंगले का भी एक बड़ा हिस्सा कांशीराम संग्रहालय के नाम से है।
मायावती ने कहा कि पहले मैं 13 ए माल एवेन्यू के एक भाग में मैं रहती थी, जिसे आज मैं खाली कर रही हूं। कांशीराम लखनऊ आने के दौरान इसी परिसर में ठहरते थे, उन्हें इससे लगाव था, इसी वजह से इसे कांशीराम विश्राम स्थल में परिवर्तित किया गया। इस स्थल की सुरक्षा मेरी सुरक्षा में लगे कर्मी करते रहे हैं। आज मीडिया को पूरा परिसर अपने साथ भ्रमण कराऊंगी। माया ने कहा कि इस परिसर में कांशीराम विश्राम कक्ष, लाइब्रेरी, रसोई और कांशीराम संग्रहालय है। नोटिस मिलने के बाद 15 दिन का समय दिया गया था बंगला खाली करने के लिए। आज मीडिया इस बंगले के अंदर फ़ोटो वीडियो करें और पूरा बंगला घूमे। मायावती ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा के पूरे देश में बुरे दिन शुरू हो गए हैं।