केंद्र की मोदी सरकार ने शुक्रवार 26 मई को अपने 3 साल पूरे कर लिए. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ तथा बीजेपी के अन्य मंत्री जहाँ केंद्र सरकार की की उपलब्धियां गिनने में लगे हुए हैं. वहीँ आज बसपा सुप्रीमो मायावती ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला.
#दिल्ली मोदी सरकार के 3 साल पूरे होने पर मायावती का बयान- सीमा पर हमारे जवान शहीद हो रहे हैं, गोरक्षा के नाम पर हत्याएं हुईं. @BspUp2017
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) May 29, 2017
गोरक्षा के नाम पर हो रहा उपद्रव और हत्याएं बीजेपी की ही देन-
- मोदी सरकार के 3 साल पूरे होने पर बसपा की मुखिया मायावती ने तीखा निशाना साधा.
- उन्होंने कहा कि ’गोरक्षा’ के नाम पर देश भर में निर्दोंष दलितों व मुसलमानों के खिलाफ भगवा ब्रिगेड का उपद्रव व आतंक एवं उनकी हत्यायें पूरी तरह से बीजेपी सरकार की ही देन है.
- मायावती ने ये भी कहा कि ‘देश के करोड़ों ग़रीब, मज़दूर, किसान व अन्य मेहनतकश लोग यह सोचने पर मजबूर हैं की नरेन्द्र मोदी की सरकार मे उन्हें क्या मिला.’
- मायावती ने आगे कहा कि बीजेपी व केन्द्र की मोदी सरकार का स्वभाव है कि वह ’काम कम और बड़ी-बड़ी बातें अधिक’ करती है.
ये भी पढ़ें :प्रदेश की कई जिलों में कानून व्यवस्था को लेकर सपा ने किया प्रदर्शन!
- तीन वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में सरकार अकूत धन पानी की तरह बहा रही है.
- जिससे वो जनता को अपनी तथा कथित उपलब्धियों के सम्बन्ध में वरग़लाने का प्रयास कर रही है..
- इस मौके पर केन्द्र की सरकार अपने आपको काफी बढ़ा-चढ़ाकर जनता के समक्ष पेश करने का प्रयास कर रही है.
- परन्तु इनके पास जनता के इस मूल प्रश्न का कोई सीधा, साधारण व विश्वसनीय जवाब नहीं है.
- उन्होंने कहा कि ग़रीबों की ग़रीबी, जानलेवा महंगाई, बढ़ती अशिक्षा, बेरोजगारी जैसे मामले में सरकार बुरी तरफ विफल हुई है.
- साथ ही साम्प्रदायिक व जातीय हिंसा व तनाव दूर करने में भी ये सरकार विफल रही है.
ये भी पढ़ें :मंत्री स्वाति सिंह ने किया बीयर शॉप का उदघाटन!
सीमायें इतनी असुरक्षित व इतनी अशान्त क्यों है-मायावती
- मायावती ने आगे कहाकि देश की सीमायें इतनी असुरक्षित व इतनी अशान्त क्यों हैं ?
- यही नही हमारे वीर जवान इतनी बढ़ी संख्या में लगातार क्यों शहीद हो रहे हैं ?
- उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के 3 वर्षों का आंकलन करने पर पता चल जायेगा की गरीब , दलित और पिछड़े हुए लोगों का जीवन और ज्यादा कष्टदायी हुआ है.
- मायावती ने कहा कि देश में अपने ही नागरिकों के साथ दुश्मन की तरह वुवाहार किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें :रामपुर छेड़छाड़ मामले में पुलिस ने चार और आरोपियों को किया गिरफ्तार!