बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बुद्ध पूर्णिमा (बुद्ध जयंती) के शुभ अवसर पर समस्त देशवासियों खासकर उत्तर प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। बुद्ध पूर्णिमा के पावन पर्व पर आज यहां जारी एक संदेश में उन्होंने कहा कि मानवतावाद के मसीहा तथागत गौतम बुद्ध का शांति, अहिंसा करुणा और दया का संदेश संपूर्ण मानवता के लिए ऐसी अमूल्य निधि है, जिसकी बदौलत अपने देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में शांति एवम् सद्भाव का वातावरण सृजित किया जा सकता है।
गौतम बुद्ध के आदर्श राष्ट्र जीवन में उतारने की जरूरत
मायावती ने कहा कि गौतम बुद्ध का शांति, इंसानियत व भाईचारे का संदेश आज की परिस्थितियों में और भी ज्यादा न केवल प्रासंगिक है, बल्कि अपने देश में आज खासकर इसकी काफी अत्याधिक जरूरत भी महसूस की जा सकती है। बुद्ध के शांति, अहिंसा के संदेश के संबंध में प्रवचन व राजनीतिक बयानबाजी से कहीं ज्यादा उनके राष्ट्र जीवन में उतारने की आज अपने देश को सख्त जरूरत है। जिसके बिना देश बिखर रहा है। खासकर गौतम बुद्ध के जन्मदिन पर उनकी कर्मभूमि वाले देश भारत में लोगों को सभी प्रकार की संकीर्णता को जातिगत देश के ऊपर उठकर इन मामलों में काफी अहम भूमिका निभाने की जरूरत है।
चार बार की बसपा सरकार ने किये ऐतिहासिक कार्य
तथागत गौतम बुद्ध ने शांति, अहिंसा करुणा व जातिविहीन समतामूलक समाज की स्थापना के लिए अपना सारा जीवन ही नहीं, बल्कि अपना सब कुछ कुर्बान कर दिया था। आज पूरी दुनिया में उनके मानने वाले लोग मौजूद हैं। ऐसे महान मानवतावादी गौतम बुद्ध के आदर सम्मान में इनकी त्याग, तपस्या विचारों को चिरस्थाई बनाने के लिए उत्तर प्रदेश में मायावती के नेतृत्व वाली बसपा की चार बार रही सरकार ने अनेकों ऐतिहासिक कार्य किए हैं। जिनमें उनके नाम से भव्य पार्कों, संग्रहालयों, स्थलों विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों के निर्माण के साथ जनहित जन कल्याण की योजनाओं की शुरुआत नए जिले की स्थापना शामिल है।
उत्तर प्रदेश के परिपथ का विकास उसका विश्व पर्यटकों के योग्य सुंदरीकरण, विश्व स्तरीय गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय ग्रेटर नोएडा जिला गौतम बुद्ध नगर की स्थापना, लखनऊ के वीआईपी रोड पर बुद्ध विहार शांति भवन का निर्माण, ऐतिहासिक डॉ. भीमराव अंबेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल का निर्माण, गौतम बुद्ध एवं उनके जीवन से जुड़े स्थलों के नाम पर 4 नए जिलों की स्थापना आदि प्रमुख हैं।
गौतम बुद्ध की माता महामाया के नाम कई कार्य
इसके अलावा गौतम बुद्ध की माता महामाया के नाम पर बीएसपी सरकार द्वारा अनेकों ऐतिहासिक काम उत्तर प्रदेश में किए गए हैं। जिनमें जन कल्याण की अधिक महत्वकांक्षी महामाया गरीब आर्थिक मदद योजना, महामाया गरीब बालिका आशीर्वाद योजना, जय महामाया नगर जिले की स्थापना आदि प्रमुख है। साथ ही देश में अपने लाखों अनुयायियों के साथ बौद्ध धर्म की दीक्षा लेने वाले बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की अमर वाणी को भी आज बुद्ध जयंती के शुभ अवसर पर याद रखना चाहिए कि बाद में जाति-पात समानता व चतुर्वर्ण का कोई स्थान नहीं है। जिसके लिए BSP मूवमेंट पूरी तरह से समर्पित है।