साल 6 दिसंबर को डॉ. भीमराव अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया जाता है. जिसको लेकर बीते दिन उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस की छुट्टी रद्द कर दी थी. जिलाधिकारी लखनऊ ने पत्र लिखकर सभी विभागों और स्कूलों को अवगत करा दिया था, लेकिन अब बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने डा. भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर छुट्टी निरस्त किए जाने की कड़ी निन्दा करते हुए योगी सरकार पर हमला बोला है.
भाजपा सरकार गरीब और दलित विरोधी:
- आपको बता दें कि बीते दिन 6 दिसम्बर को डा. भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि थी और हर साल उनकी पुण्यतिथि के दिन श्रद्धांजलि और सम्मान देने के लिए महापरिनिर्वाण दिवस मनाया जाता है.
- वहीँ इस दिन सभी विभागों और स्कूलों में सरकारी छुट्टी होती थी, लेकिन इस बार उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस की छुट्टी रद्द कर दी थी.
- जिसको लेकर अब बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने योगी सरकार पर हमला बोला है.
- उन्होंने डा. भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर छुट्टी निरस्त किए जाने की कड़ी शब्दों में निंदा की है.
- उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की मानसिकता गरीब और दलित विरोधी है.
योगी सरकार ने रद्द की 15 सार्वजनिक छुट्टियां:
- आपको बता दें कि योगी सरकार ने सत्ता में आते ही कई महापुरूषों के जन्मदिन या पुण्यतिथि पर दी जाने वाली 15 सार्वजनिक छुट्टियां रद्द की थी.
- वहीँ इस संबंध में योगी सरकार ने अवकाशों की वजह से शैक्षिक सत्र की अवधि कम होने पर चिंता व्यक्त की थी.
- उनका कहना था कि महापुरूषों की जयंती पर स्कूलों में अवकाश नहीं होना चाहिए.
- वहीँ दो घंटे का विशेष कार्यक्रम कर बच्चों को ऐसे महापुरूषों के बारे में बताना चाहिए.