उत्तर प्रदेश बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जवाब पर हमला किया है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को संसद में संविधान दिवस के मौके पर एक पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। जहाँ पीएम मोदी ने नोटबंदी पर हंगामा मचा रहे विपक्ष को लेकर चुटकी ली थी।
अगर पीएम को डर नहीं तो नाम बताएं:
- बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विपक्ष पर किये गए हमले का जवाब दिया है।
- जिसमें उन्होंने कहा कि, अगर पीएम इतने ईमानदार हैं और उनका कोई राजनीतिक फायदा नहीं है तो उन्हें नाम बताने चाहिए।
- साथ ही बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि, पीएम मोदी को संसद में आकर नाम बताने चाहिए।
- उन्होंने आगे कहा कि, पीएम मोदी ने अगर 10 महीने से तैयारी की थी तो जनता परेशान क्यों है?
- साथ ही मायावती ने ये आरोप लगाया कि, पीएम मोदी ने नोटबंदी की कच्ची तैयारी की थी।
पीएम बताएं 10 महीने में किसका पैसा जमा हुआ:
- मायावती ने आगे कहा कि, पीएम मोदी बताएं की उनकी पार्टी में 10 महीने में किसका कितना पैसा जमा हुआ।
- उन्होंने आगे कहा कि, मामले में दाल में काला नहीं है, बल्कि पूरी दाल ही काली है।
अम्बेडकर के सिद्धांतों पर खुद अम्ल करें पीएम:
- मायावती ने कार्यक्रम में आगे कहा कि, पीएम मोदी पहले खुद अम्बेडकर के सिद्धांतों पर अम्ल करें।
- उन्होंने आगे कहा कि, पीएम अम्ल करते तो वेमुला और ऊना जैसे कांड नहीं होते।
यह भी पढ़ें: गुरु गोविन्द जी महाराज बर्बरता के खिलाफ बहादुरी से लड़े- पीएम मोदी
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें