उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव में बहुजन समाज पार्टी ने वापसी करते हुए नगर निगम की 2 सीटें जीत ली हैं। मगर अब बसपा सुप्रीमों मायावती ने अपनी ही पार्टी के सांसद के बेटे पर कार्यवाई करते हुए उसे पार्टी से निकाल दिया है।
अगले पेज पर पढ़ें पूरी खबर :
बसपा सुप्रीमों ने की कार्यवाई :
- बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने अपनी पार्टी के नेताओं पर बड़ी कार्यवाई की है।
- मायावती ने अपनी ही पार्टी के राज्यसभा सांसद मुनकाद अली के बेटे को पार्टी से निकल दिया है।
- सांसद मुनकाद अली के बेटे पर एक दुकान में तोड़फोड़ के बाद उस पर कब्ज़ा करने का आरोप है।
- बसपा सुप्रीमों मायावती ने कड़ी कार्यवाई करते हुए कहा कि पार्टी में किसी को कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं है।
- मायावती ने कहा कि सांसद के बेटों द्वारा जिन दुकानों में तोड़फोड़ की गयी, उनमें कुछ दलितों की दुकानें भी शामिल रही थी।
- साथ ही मायावती ने कहा कि मुनकाद अली को अगर ये गलत लगता है तो वे पार्टी से जाने के लिए स्वतंत्र हैं।
- मुनकाद अली ने मायावती के फैसले पर कहा कि बहनजी का फैसला मुझे मंजूर है, मैं पार्टी के लिए काम करता रहूँगा।
- बीते दिनों हुए निकाय चुनाव में मुनकाद अली की बहू मेरठ के किठौर से नगर पंचायत अध्यक्ष चुनी गयी हैं।
- मायावती ने निकाय चुनाव में अपने सभी जीते हुए प्रत्याशियों से कहा कि वे सभी कानून के अनुसार ही काम करें।
- बसपा सुप्रीमों ने कहा कि दूसरी पार्टियों की तरह कानून हाथ में लेना बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
- मायावती ने कहा कि दुःख हुआ जानकर कि बीजेपी सरकार ने बाबा साहब की पुण्यतिथि की छुट्टी को रद्द कर दिया है।
- बसपा सुप्रीमों ने इस फैसले की कड़ी निंदा करते हुए बीजेपी को दलित विरोधी मानसिकता वाला बता डाला।
- उन्होंने कहा कि बाबा साहब के सम्मान में जो भी स्मारक बनवाये गये, बीजेपी उनके साथ गलत कर रही है।