Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

100 स्थानों पर हेल्थ एटीएम से मिलेगा गरीबो को फ्री जांच का उपहार, महापौर संयुक्ता भाटिया ने महाप्रबंधक को दिए निर्देश

100 स्थानों पर हेल्थ एटीएम से मिलेगा गरीबो को फ्री जांच का उपहार, महापौर संयुक्ता भाटिया ने महाप्रबंधक को दिए निर्देश

100 स्थानों पर हेल्थ ATM से मिलेगा गरीबो को फ्री जांच का उपहार,महापौर संयुक्ता भाटिया ने दिए निर्देश

शहरवासियों की सेहत को ध्यान में रखते हुए महापौर संयुक्ता भाटिया और स्मार्ट सिटी द्वारा शहर को 100 स्मार्ट हेल्थ एटीएम की सौगात मिलने जा रही है। आज दिनाँक 14/05/2022 को महापौर संयुक्ता भाटिया और स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक श्री एससी सिंह की बैठक में लखनऊ नगर निगम के सभी जोनो और प्रमुख बाजारों में यह हेल्थ एटीएम स्थापित किए जाएंगे, जहाँ 40 तरह की स्वास्थ्य की जांचे मुफ्त अथवा नाममात्र के शुल्क पर होंगे। इसके लिए शेष बचे स्थानों को महापौर ने हरी झंडी प्रदान कर दी है। यह हेल्थ एटीएम मई माह के आखिरी सप्ताह तक समस्त स्थानों पर चालू हो जाएंगे। इससे महिलाओं और बच्चों को विशेष लाभ मिलेगा। घर के निकट ही इलाज मिल सकेगा ।स्वस्थ लखनऊ की सौगात लेकर आई महापौर। लगभग 60 स्थानों का चयन हो चुका है। बाकी मॉडल बाजारों और नगर निगम के सभी जोन कार्यालयों में हेल्थ एटीएम लगाया जाएगा। इसके लिए पीजीआई में एक कंट्रोल रूम की भी व्यवस्था की गई है।

 

हेल्थ एटीएम की खासियत

– यह हेल्थ एटीएम सार्वजनिक स्थानों पर 10*15 फ़ीट के केओस्क में स्थापित किया जाएगा। जहाँ मशीन लगाई जाएगी और 40 तरीके की जांचे होंगी। कुछ जांचे मुफ्त में होंगी तो कुछ के लिए नाममात्र ही फीस लगेगी।

– एसजीपीजीआई के डॉक्टर यहाँ आने वाले मरीजों को हर समय ऑनलाइन परामर्श भी देंगे, साथ ही मुफ्त अथवा नाममात्र के शुल्क पर जेनेरिक दवाई भी उपलब्ध कराई जाएंगी।

– इन हेल्थ एटीएम में जनरल बॉडी चेकउप के साथ ही कार्डिक , डायबटीज, हीमोग्लोबिन, रेपिड डियग्नोस्टि चेकउप के साथ ही त्वचा, कान, नाक आंख, बीपी, बुखार, ईसीजी, प्रेग्नेंसी, एचआईवी, डेंगू, मलेरिया, थाइरोइड, ऑक्सिजन, कोलेस्ट्रॉल 11 तरह के पेशाब के टेस्ट सहित कुल 40 जांचे हो सकेगी।

जहाँ एक ओर इन हेल्थ एटीएम से गरीब जनता को महंगे जांचों से मुक्ति मिलेगी वही जनता को उनके घर के पास ही जाँच केंद्र उपलब्ध होगा। महापौर ने कहा कि जल्द ही 100 स्थानों पर हेल्थ एटीएम लगवा कार्य प्रारंभ किया जाएगा।

Related posts

जगतपुर थाना क्षेत्र के थुलरई गांव में कल हुई मारपीट के मामले में पुलिस दोनों पक्षों पर एनसीआर दर्ज कर मामले को दबाने में जुटी, मारपीट में घायल एक पक्ष के चार लोग जिला अस्पताल में लड़ रहे जिंदगी व मौत की जंग।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

कर्ज से परेशान किसान ने परिवार सहित खुद को गोली मारी !

Mohammad Zahid
8 years ago

मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या सरकार के एक साल पूरा होने पर कल 12.30 बजे मीडिया सेंटर में प्रेसवार्ता करेंगे, श्रम विभाग की उपलब्धियों के बारे में बताएंगे।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version