उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अवैध कब्ज़े और अवैध निर्माण को लेकर खासा गंभीर है. ऐसे में अवैध निर्माण करने वाले लोगों को बक्शने के मूड में सरकार और ‘Meerut Development Authority‘ MDA बिलकुल भी नज़र नही आ रहे हैं. इसी के चलते MDA ने आज मेरठ के पूर्वमंत्री एवं सपा नेता शाहिद मंजूर के अवैध काम्प्लेक्स ‘Shahid Manzoor Illegal Complex’ के ध्वस्तीकरण के आदेश जारी कर दिया है.
ये भी पढ़ें :SC के फैसले की धज्जी, भरी पंचायत में तीन बार कहा-तलाक़
MDA ने चिट्ठी लिखकर प्रशासन से मांगी फ़ोर्स-
- मेरठ में अवैध निर्माण को लेकर MDA ने कड़ा रुख अपनाया है.
- बता दें कि MDA सपा नेता एवं मेरठ के पूर्वमंत्री शाहिद मंजूर का अवैध काम्प्लेक्स ढहेगा की तैयारी में है.
ये भी पढ़ें :सरकारी अनुदान से नहीं बल्कि सेवाभाव से चलती है यहाँ गौशाला
- इस मामले में MDA ने ध्वस्तीकरण के आदेश भी जारी कर दिए हैं.
- अवैध काम्प्लेक्स के ध्वस्तीकरण एवं सुरक्षा को देखते हुए MDA ने प्रशासन को चिट्ठी भी लिखी है.
- जिसमे प्रशासन से फ़ोर्स की माग की गई है.
नियम विरुद्ध बनाया गया पूर्वमंत्री का काम्प्लेक्स-
- पूर्वमंत्री शाहिद मंजूर का काम्प्लेक्स 4 प्लाटों पर नियम के विरुद्ध बनाया गया है.
- जिसके चलते MDA ने इस अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण के आदेश जारी कर दिया है.
ये भी पढ़ें :राप्ती के उफान से खड़खड़िया में टूटा दूसरा तटबंध
- पूर्वमंत्री शाहिद मंजूर का ये अवैध कॉम्प्लेक्स मेरठ की बेगमपुल रोड पर स्थित है.
- गौरतलब हो कि BJP के कई नेता इस मामले में पूर्वमंत्री की पैरोकारी भी कर रहे हैं.