उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सरकारी कार्यालयों में आग लगने का सिलसिला लगातार जारी है। पिछले दिनों कई सरकारी दफ्तरों आग लग चुकी है लेकिन इसके बाद भी जिम्मेदारों ने कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किया। नतीजन हुसैनगंज थाना क्षेत्र स्थित बापू भवन सचिवालय में गुरुवार दोपहर अचानक आग लग जाने से हड़कम्प मच गया। गनीमत रही कि मौके पर पहुंची दमकल की 3 गाड़ियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया वर्ना आग और भी विकराल रूप ले सकती थी।
ऐसी प्लांट में लगी थी आग
- बापू भवन में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब ग्राउंड फ्लोर में रक्खे एसी के प्लांट में लोगों ने धुंआ उठते देखा।
- कोई कुछ समझ पाता इससे पहले ही धुएं ने आग का रूप ले लिया और जल्द ही उसने एसी के प्लांट को भी अपनी चपेट में ले लिया।
- बापूभवन में आग लगने की जानकारी के बाद सचिवालय सुरक्षा कर्मियों और हजरतगंज से पहुचे दमकल कर्मियों ने 3 दमकल वाहनों की मदद से कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू तो पा लिया लेकिन तब तक काफी कुछ जलकर राख हो गया था।
- संयुक्त सचिव सचिवालय प्रशासन शिवकुमार शुक्ला ने बताया कि आग फिलहाल बुझ चुकी है लेकिन आग लगने की जांच कराई जाएगी।
- मौके पर पहुचे दमकल अधिकारी एबी पांडेय ने भी बताया कि आग पर काबू पाया जा चुका है लेकिन आग कैसे लगी थी यह जांच का विषय है।
इससे पहले भी लग चुकी आग
- 10 मई 2015 को इंदिराभवन स्थित बाल विकास पुष्टाहार विभाग कार्यालय में आग लगी।
- 14 जून 2015 की रात स्वास्थ्य भवन की दूसरी मंजिल पर वित्त अनुभाग में आग लगी थी।
- 5 अगस्त 2015 को फिर से स्वास्थ्य भवन में आग लगी थी।
- 18 अक्टूबर 2015 को हजरतगंज स्थित शक्ति भवन में यूपी पावर कार्पोरेशन के दफ्तर के कमरा नम्बर 208 और 209 में आग लग लगी।
- 23 नवम्बर 2015 को हुसैनगंज स्थित बापू भवन में आग लगी। बापू भवन की पांचवीं मंजिल पर कर एवं निबंधन कार्यालय के दफ्तर में लगी आग से करोड़ों रुपये की फाइलें जलकर नष्ट हो गईं थीं।
- 1 दिसंबर 2015 को हजरतगंज के नवल किशोर रोड पर स्थित जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा कार्यालय) के रिकॉर्ड रूम में दफ्तर बंद होने के बाद भी आग लगी।
- 19 मार्च 2016 को हजरतगंज इलाके के इंदिरा भवन के सातवें तल स्थित स्थानीय निकाय निदेशालय में आग लगी।
- 15 मई 2016 को गोमतीनगर नगर इलाके में मंडी परिषद की पांचवी मंजिल पर देर रात आग लगी।
- 18 मई 2016 को अलीगंज स्थित उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन राजकीय अद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान में आग लगी।
- 23 मई 2016 को फिर शक्ति भवन के नौवें फ्लोर पर स्थित सिविल इंजीनियरिंग के एकाउंट सेक्शन में शार्ट सर्किट से आग लगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Crime News
#DGP
#Dial 100
#Fire Brigade
#Hindi News
#Javeed Ahamad
#Lucknow Crime News in Hindi
#Lucknow Police
#Measure fire
#Sachivalay bapu bhawan hazratganj Wttar Pradesh
#SSP Mazil Saini
#UP 100
#UP Crime
#UP Police
#Uttar Pradesh Police
#एबी पांडेय
#दमकल
#फायर ब्रिगेड
#बापू भवन में आग
#शिवकुमार शुक्ला
#सचिवालय
#सचिवालय प्रशासन
#संयुक्त सचिव
#सरकारी कार्यालय
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.