उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के ककरबई थाना क्षेत्र के ग्राम धमनोड़ में स्थित सौर ऊर्जा के पावर प्लांट में मंगलवार सुबह अचानक आग लग जाने अफरा-तफरा मच गई। आग लगने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की दर्जनों गाड़ियों ने कई घंटे मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। लेकिन तब तक करीब 50 लाख रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने के कारणों का कोई ठोस पता अभी नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है की आग जनरेटर में लगी थी इससे आग फैली है फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।
करोड़ों की सोलर प्लेटें जलकर खाक
- जानकारी के मुताबिक, झांसी जिले में ककरबई थाना क्षेत्र के धमनोड़ गांव में सौर ऊर्जा का पावर प्लांट है।
- बताया जा रहा है सुबह तड़के प्लांट में जनरेटर चल रहा था इसी दौरान अचानक आग लग गई।
- आग की लपटे उठती देख वहां के कर्मचारियों ने कर्मचारियों ने शोर मचाया लेकिन तबतक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
- फौरन इसकी सूचना पुलिस व दमकल विभाग को दी गई।
- सूचना पाकर मौके पर पुलिस और दमकल की गड़ियां पहुंच गई।
- दमकल कर्मियों ने करीब 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
- बताया जा रहा है कि आग लगने से करीब 60 करोड़ की सोलर प्लेटें जलकर खाक हो गई हैं।
- पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें