उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद स्थित मीट फैक्ट्री में गार्ड की नौकरी करने वाले शख्स की फैक्ट्री की छत से गिरने से मौत हो गई. बता दें कि गार्ड का सर पत्थर में जा लगने से उसकी सर में चोटें आई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस दौरान परिजनों ने फैक्ट्री मालिक पर ही हत्या का आरोप लगाया और हंगामा करते हुए पुलिस चौकी का घेराव किया. मौके पर पहुँचकर एसपी देहात ने हंगामा कर रहे ग्रामीणों को समझाया बुझाया. इस दौरान मृतक के परिजनों ने फैक्ट्री मालिक के खिलाफ तहरीर दी है. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: लोगों की आँख में धुल झोंकना बन गई है BJP की आदत-मायावती
ये है पूरा मामला-
- मेरठ जनपद स्थित मीट फैक्ट्री में गार्ड की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है.
- दरअसल, मेरठ के खरखौदा थाना इलाके के अलीपुर गांव में मुर्गी दाना बनाने वाली मीट फैक्ट्री में बलजीत नाम का शख्स करीब आठ माह से गार्ड की नौकरी कर रहा था.
ये भी पढ़ें : प्रदर्शन कर रहे कर्मियों की राजभर ने सुनी गुहार!
- आज बलजीत का शव फैक्ट्री के भीतर पड़ा मिला है.
- उसके सर और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं जिससे उसकी मौत हो गई.
- इस बात की जानकारी जब बलजीत परिजनों को मिला तो उन्होंने मौके पर पहुँचकर हंगामा किया.
ये भी पढ़ें :मेरठ: मनचले की पिटाई का वीडियो वायरल!
- साथ ही फैक्ट्री मालिक खालिद पर हत्या का गंभीर आरोप भी लगाया.
- इस दौरान सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस बल के साथ एसपी देहात भी पहुँचे.
- जिसके बाद उन्होंने समझा बुझा कर लोगो को शांत किया.
जाँच की मांग पर अड़े ग्रामीण-
- मीट फैक्ट्री में गार्ड बलजीत की संदिग्ध मौत को लेकर ग्रामीण भी पुलिस चौकी पहुंचे.
- इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस चौकी का घेराव किया.
- साथ ही मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जाँच कराने की मांग पर अड़ गए.
ये भी पढ़ें :पति के जीते जी पत्नियाँ बनवा रहीं उनके मृत्यु प्रमाण पत्र!
- अधिकारियों से कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद ही लोग शांत हुए.
- फिलहाल मृतक के परिजनों की ओर से फैक्ट्री मालिक के खिलाफ तहरीर दी गई है.
- जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़ें :यूपी के सरकारी राशन की बिहार में हो रही तस्करी!