उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार की एक नयी योजना के मुताबिक, सरकार किसी की भी पढ़ाई को आथिक कमी के कारण नहीं रुकने देगी। इस योजना का नाम ‘मेधावी छात्र पुरस्कार योजना’ है।
5वीं से ग्रेजुएशन तक मिलेगी मदद:
- उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार द्वारा किसी की भी पढ़ाई आर्थिक कमी के कारण न रुके इसलिए एक योजना बनायी गयी है जिसका नाम ‘मेधावी छात्र पुरस्कार योजना’ है।
- इस योजना का लाभ वही लोग उठा सकते हैं, जिनके माता अथवा पिता का रजिस्ट्रेशन श्रम विभाग में होगा।
- इस योजना में सरकार की सहायता की धनराशि लड़के और लड़कियों के लिए भिन्न रखी गयी है।
- यूपी सरकार 5वीं से 7वीं तक 70 फीसद नंबर पर लडकों को 4000 और लड़कियों को 4500 रुपये की सहायता धनराशि देगी।
- 8वीं क्लास में लड़कों को 5000 और लड़कियों को 5500 रुपये की आर्थिक सहायत देगी।
- 9वीं से 10वीं में 60 फ़ीसदी नंबर पर लड़कों को 5000 और लड़कियों को 5500 रुपये देगी।
- 11वीं से 12वीं में 60 फीसदी नंबरों के साथ लड़कों को 8000 और लड़कियों को 10000 रुपये मिलेंगे।
- ग्रेजुएशन में 60 फीसदी नम्बरों के साथ सरकार 10000 से 22000 रुपये तक की आर्थिक मदद सरकार मुहैया कराएगी।
आवेदन की प्रक्रिया:
- श्रम विभाग का मेधावी छात्र पुरस्कार योजना का आवेदन फॉर्म भरना होगा।
- आवेदन में सम्बंधित स्कूल के प्रधानाचार्य से प्रमाणित फोटो लगा होना चाहिए।
- आवेदन में सम्बंधित कक्षा की मार्कशीट की कॉपी और यदि 5 से 8 तक के लिए आवेदन कर रहे हैं तो बेसिक शिक्षा अधिकारी का प्रमाण पत्र लगेगा।
- इन सभी प्रमाण पत्रों का वेरिफिकेशन किया जायेगा।
- जिलाधिकारी द्वारा स्वीकृत करने के बाद सम्बंधित राशि को माता, पिता अथवा छात्र के नाम जो धनराशि होगी उसे उनके खाते में पहुंचा दिया जायेगा।