Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

मेरठ में फिर बदमाशों ने बाप-बेटे को गोली मारी

medical businessman father and his son shot in meerut

medical businessman father and his son shot in meerut

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिला में बेखौफ बदमाशों का आतंक चरम पर है। एसएसपी मंजिल सैनी अपराधों पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही हैं। जब से मेरठ की कमान एक महिला आईपीएस अधिकारी के हाथ में दी गई है तब से डबल मर्डर की बाढ़ सी आ गई है। मेरठ पुलिस अपराध नियंत्रण में पूरी तरह से फेल है। मेरठवासियों में अपराधियों का भय काफी हद तक व्याप्त है, कई इलाकों के लोग शाम होते ही खुद को घरों में कैद कर ले रहे हैं। वो घरों में तो रह रहे हैं लेकिन उन्हें बदमाशों के कहर का डर व्याप्त है। लोगों ने एसएसपी को हटाने की मांग की है।

ताजा मामला मेरठ के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मोहनपुरी का है। यहां लूट की वारदात को अंजाम देने निकले बदमाशों ने बाप बेटे को गोली मार दी। जी हां! लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने दवा कारोबारी बाप-बेटे को गोली मार दी। दोनों की हालत गंभीर है और दोनों को मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पाकर काफी देर से पहुंची पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। पुलिस का दावा है कि बदमाश जल्द ही पकड़े जायेंगे।

बदमाशों ने फायरिंग कर मचाई दहशत

आपको बता दें कि मोहनपुरी के चिकारा कंपलेक्स के पास बीती देर रात बाइक सवार बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए बाप बेटे को निशाना बनाया। रुपयों भरा बैग छीनने के इरादे से बाप बेटे पर हमला कर दिया। लेकिन फिर लूट का विरोध करने पर बाइक सवार बदमाशों को पीड़ितों ने गिरा दिया। इस पर आसपास के लोग इकट्ठा होने लगे तो बदमाश बाइक छोड़कर फरार होने लगे और अपने बचाव के लिए उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दिया। जिस में पिता-पुत्र को गोली लग गई। उधर पुलिस बदमाशों की तलाश में दबिश देने की बात कर रही है। वहीं पुलिस लाइन इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाल रही है ताकि बदमाशों का सुराग लग सके। हालांकि सीसीटीवी फुटेज मिलने के बावजूद भी पुलिस के हाथ अभी तक खाली है।

मेरठ में कुछ ही समय में हो चुके 5 डबल मर्डर

24 जनवरी 2018 को परतापुर थाना क्षेत्र के सोरखा गांव में घर पर बैठे मां-बेटे को तीन बदमाशों ने गोलियों से भून दिया। दिनदहाड़े तीन युवकों ने घर में घुस कर मां निचित्रा (55) और बेेटे भोलू उर्फ़ बलविंदर (26) को गोलियों से भून डाला। बदमाशों ने बेटे को मौत के घाट उतारने के बाद घर के बाद चारपाई पर बैठी मां को 25 सेकेंड में करीब 10 गोलियां मारीथीं। इस घटना की खबर मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी। 16 अक्टूबर 2016 महिला के पति नरेंद्र की भी रंजिश में हत्या की गई थी। हत्या के मामले में पत्नी निशचर कौर चश्मदीद गवाह गवाह थी। बताया जा रहा है कि गुरूवार को कोर्ट में गवाही होनी थी।

03 नवंबर 2017 को मेरठ के थाना नौचन्दी क्षेत्र के ढ़वाईनगर इलाके में सलीम नाम के व्यक्ति के डेरी थी और उसी डेरी पर वो अपना दूध का कारोबार चला रहा था। देर शाम जब सलीम अपनी डेरी पर बैठा था तभी एक मोटरसाईकिल पर सवार दो बदमाश आये और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिसमे सलीम और उसकी डेरी पर काम करने वाले युवक सनी को कई गोलियां लगी। गोली लगने से सलीम डेरी पर काम करने वाले सनी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सलीम को आनन-फानन में नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान सलीम ने भी दम तोड़ दिया था।

7 अक्तूबर 2017 को हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव के जंगल में किसान प्रेम सिंह (58) और उनकी पत्नी मुनेश (54) की बदमाशों ने दौड़ाकर गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। इस दोहरे हत्याकांड से क्षेत्र मे सनसनी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बदमाशों ने करीब आधा दर्जन राउंड गोलियां चलाईं और भाग गए थे। वहीं डॉग स्क्वॉड और फिंगर प्रिंट दस्ते ने सैंपल लिए। एसएसपी मंजिल सैनी ने घटना का जल्द खुलासा करने का निर्देश दिया था।

09 जुलाई 2017 को कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले निर्दलीय पार्षद आरिफ (35) अपने मित्र शादाब उर्फ भूरा के साथ शाम को बाल कटवाने के लिए बेस्ट हेयर सैलून पर गए थे। आरिफ वार्ड-66 से निर्दलीय पार्षद थे। बाल कटवाते समय एक पार्षद की बदमाशों ने सरेशाम गोली मारकर हत्या कर दी। बाइक से आये बदमाशों ने सैलून में घुसते ही असलहे से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। गोली चलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना के वक्त पार्षद और एक व्यक्ति गोली लगने से लहूलुहान होकर गिर फर्श पर गिर गए। घटना के वक्त बाल काट रहे कारीगरों ने जमीन में कुर्सियों की आड़ में छिपकर जान बचाई। वारदात की सूचना मिलते ही एसएसपी मंजिल सैनी, एसपी क्राइम, भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटना में घायलों को लहूलुहान हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। यहां डॉक्टरों ने पार्षद और उसके साथी को मृत घोषित कर दिया था।

17 जुलाई 2017 को मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना इलाके के श्याम नगर में सलीम और भोली दोनों दम्पत्ति थे। दोनों किराये के मकान में रहते थे। रात में जब पड़ोस के बच्चे मकान के पास खेल रहे थे कि वहां तेज़ दुर्गंध आने लगी। देखते ही देखते वहां भीड़ जमा हो गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरा खोला तो बिस्तर पर दोनों के शव पड़े मिले। दोनों शव एक दूसरे के ऊपर पड़े मिले थे।

Related posts

हरदोई- ट्रांसफार्मर गैंग चोर का सक्रिय सदस्य बिजली विभाग का जेई रामकृपाल गिरफ्तार

Desk
3 years ago

लखनऊ – बुजुर्ग महिला से पार्क में लूट, 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला से लूट

Desk
5 years ago

राज्यसभा में सदस्यों की स्थिति पर समाजवादी सरकार की महत्वपूर्ण बैठक कल!

Divyang Dixit
9 years ago
Exit mobile version