लखनऊ किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज में आज कर्मचारियों और एमबीबीएस छात्रों के बीच गरमागर्मी बढ़ गयी है. हालात इतने बेकाबू हो गये कि पुलिस थानों से फ़ोर्स बुलवानी पड़ी. इतना ही नहीं KGMU कर्मचारियों के उग्र रवैये को देखते हुए कई थानों की फ़ोर्स के साथ-साथ आरएएफ भी बुलाई गई.

परेशानी में मरीज:

आज लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज में कर्मचारियों और डॉक्टरों के बीच झड़प का मुद्दा और गम्भीर हो गया. मामला इतना बढ़ चुका है कि कई थानों की फ़ोर्स के साथ-साथ आरएएफ भी बुलाई गई हैं.

[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=GQYk_Jb8z2k” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/06/BeFunky-collage-1.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]

डॉक्टरों और कर्मचारियों के बीच हुई मारपीट के चलते जूनियर डाक्टरों ने काम बंद कर दिया। जिसका खामयाजा इमरजेंसी से लेकर वार्ड तक भर्ती मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। इलाज न मिलने के कारण मरीज तड़पते रहे हैं.

वहीं मेंडिकल कॉलेज में कर्मचारियों और जूनियर डॉक्टरों के बीच झगड़े के चलते एक मासूम की जिंदगी खतरे में पड़ गयी हैं.

मरीजों को लेकर उनके परिजन अस्पताल से बाहर जा रहे हैं.

मासूम की जिंदगी खतरे में: 

कर्मचारियों और जूनियर डॉक्टरों के बीच झडप में एक डॉक्टर में कर्मचारियों को रिवाल्वर दिखा डरने की कोशिश भी की.

जिसके बाद केजीएमयू प्रशासन एफआईआर दर्ज करवाने पुलिस थाने भी पहुंचा.

वहीं कमचारियों ने कार्य बहिष्कार कर दिया हैं.

इससे ओपीडी में दिखाने आये मरीजों को काफी दिक्कत हो रही है.

सहकारिता मंत्री ने CM योगी सहित सभी मंत्रियों को तोहफे में दी बांसुरी

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें