Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

कन्नौज: नदी में दिखी भारी मात्रा में दवाइयां, सीएमएस ने नहीं ली इसकी ज़िम्मेदारी

medicines floating in ishaan river

medicines floating in ishaan river

कन्नौज की ईशन नदी की बाढ़ में दो दिन से भारी मात्रा में दवाइयाँ बह रही हैं। यह दवाइयाँ कहाँ की है किसने फेंकी है इसकी कोई जानकारी नही हो सकी। नदी से थोड़ी दूर मेडिक्ल कालेज है माना जा रहा है कि दवाइयाँ वहीँ से फेंकी गयी हैं। हालाँकि मेडिकल कालेज अधीक्षक इस बात से इनकार कर रहे हैं।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]नदी में बहती दवाइयां कर रही हैं किसी बड़े घपले की ओर इशारा[/penci_blockquote]

पानी में बह रही यह दवाइयां कन्नौज के तिर्वा तहसील के जगनपुर्वा गांव के पास ग्रामीणों ने देखी। यह दवाएं गाँव के पास बहने वाली काली नदी में बह रही थी। सैकड़ो की संख्या में टेबलेट और इंजेक्शन के डिब्बे नदी के तेज बहाव में बहे जा रहे थे। ग्रामीणों का कहना है की दो दिन से लगातार दवाओं का बहना जारी है। ग्रामीण ओस तरह दवाएं नदी में फेंके जाने पर किसी बड़े घपले का अंदेशा जता रहे हैं।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]दवाइयों को लेकर सीएमएस ने दिया असंतोषजनक जवाब[/penci_blockquote]

जगन पुर्वा से कुछ दूरी पर काली नदी के पास ही कन्नौज मेडिकल कालेज है। ग्रामीणों ने सोचा कि शायद दवाएं वहां की हो तो उन्होंने मेडिकल कालेज में इसकी सूचना, लेकिन कोई भी दवाओं की जांच करने मौके पर नही पहुंचा।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”kannauj news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”date”]

मेडिकल कालेज के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. दिलीप सिंह से बात की तो उन्होंने बहुत ही गैरजिम्मेदाराना जवाब देते हुये कहा की, “मेडिकल कालेज के बगल से नदी गुजरी है तो कोई जरूरी नही की दवाएं यही की हो पता नही कहाँ से आ रही है? ”

जिस गैरजिम्मेदाराना अंदाज से सीएमएस ने गुस्से में दवाओं के नदी में बहने पर जवाब दिया वो कहीं न कहीं किसी घपले की तरफ इशारा तो जरूर करता है।

कहीं ऐसा तो नही की गरीबो को दी जाने वाली यह दवाए उन्हें दी न गयी हों और जब डेट एक्सपायर हो गयी तो काली नदी की बाढ़ में बहाकर कागजो में वितरित दिखा दिया जाए। अगर ऐसा है तो यह एक बड़े खेल और घपले की तरफ इशारा करता है।

Related posts

खलीलाबाद तहसील के लेखपाल श्रवण कुमार ने एक महिला से खुलेआम रिश्वत लेता कैमरे में हुआ कैद, वीडियों साेशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो को प्रशासनिक अफसर भी देख रहे हैं, लेकिन कार्रवाई के लिए शिकायत का इंतजार है।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

देखें तस्वीरें: CM अखिलेश ने सी.जी सिटी को दी सौगात!

Divyang Dixit
8 years ago

नूरपुर उप चुनाव में चौधरी प्रीतम सिंह होंगे सपा के स्टार प्रचारक

Shashank
7 years ago
Exit mobile version