यूपी में चुनावी मौसम के बीच सपा में मचे घमासान के बाद पार्टी से निकाले गए सीएम अखिलेश की ताकत का गुणगान विरोधी पार्टियां भी करती नज़र आ रही हैं। अखिलेश की वापसी पर विरोधी पार्टियां मुलायम व शिवपाल को अपने गलतियों से सबक लेने की बात कह रही हैं।

चाचा-नेताजी ने देखी अखिलेश की ताकत :

  • कांग्रेस नेता मीम अफजल ने अखिलेश की वापसी पर मुलायम और शिवपाल यादव को आड़े हाथ लिया।
  • उन्होंने कहा कि मुलायम और शिवपाल को अखिलेश की शक्ति का अंदाजा हो गया।
  • दोनों को मानना पड़ा कि सीएम अखिलेश पार्टी में अपनी जगह बना चुके है।
  • दोनों ने बिना देर किये ही अपना फैसला वापस लेकर अच्छा किया।
  • हालांकि उन्होंने दावा किया कि केवल कांग्रेस पार्टी ही प्रदेश में जमीनी स्तर पर काम कर रही है।

बसपा का सपा की नौटंकी पर हमला :

  • बसपा नेता सुधींद्र भदौरिया ने सपा की कलह और निष्कासन मुद्दे जमकर हमला बोला।
  • उन्होंने कहा कि छह महीने से पार्टी में नाटंक-नौटंकी चल रही है।
  • सुधींद्र ने इस पार्टी को गैंग बताया।
  • उन्होंने कहा इस पार्टी का मकसद केवल लूट का है।
  • लूट के लिए अपने किस खास को सत्ता में लाया जाएं, इसी के लिए बवाल मचा हुआ है।
  • उन्होंने कहा, इस पार्टी को यूपी की जनता से कोई लेना-देना नहीं है।
  • कभी शिवपाल सीएम सार्वजनिक मंच पर झूठे सीएम बताते है।
  • बहुजन पार्टी का मायावती से कोई लेना देना नहीं है
  • ये लोग रोजना अलग होते है, और फिर साथ आ जाते हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें