उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2017 के चलते अगले महीने मतदान होने हैं. ऐसे में चुनाव को लेकर प्रदेश के सभी जिलों मे आदर्श आचार संहिता लागू है. लेकिन प्रदेश में आचार सहित के उल्लंघन का मामला लगातार सामने आ रहा है.बता दें कि मेरठ में सपा के कैबिनेट मंत्री के बाद अब बसपा के दो प्रत्याशीयो पर आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर केस दर्ज किया गया है.

बिना अनुमति टेंट और कुर्सी लगवाकर कर रहे थे नुक्कड़ जनसभा

  • यूपी के मेरठ में सपा के कैबिनेट मंत्री के बाद अब बसपा के दो प्रत्याशीयो पर आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर केस दर्ज किया गया है.
  • इन दोनों प्रत्याशियों पर बिना अनुमति चुनावी सभा करने पर मामला दर्ज किया गया है
  • बता दें कि
  • मेरठ कैंट के बसपा प्रत्याशी सतेंद्र सोलंकी गंगासागर गेट के सामने टेंट और कुर्सी लगवाकर नुक्कड़ जनसभा कर रहे थे
  • जब पुलिस कंट्रोल रूम को इस जनसभा की सूचना मिली तो गंगानगर और भावनपुर पुलिस ने मौके पर पहुँच कर कार्यक्रम को रुकवा दिया.
  • दूसरी तरफ बसपा के हस्तिनापुर प्रत्याशी योगेश वर्मा पर भी आचार संहिता का उल्लंघन करने पर एफआईआर दर्ज किया गया है
  • हालांकि योगेश वर्मा का कहना है कि सपा नेता की शह पर ये रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.
  • उनका कहना है कि वह सभा स्थल पर मौजूद ही नहीं थे.
  • फिलहाल दोनों पर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें :मऊ सदर क्षेत्र के बसपा प्रत्याशी को मिली जान से मारने की धमकी !

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें