यूपी के मेरठ जिले में मेयर और पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह में अचानक हंगामा होने लगा। हंगामे की वजह ये थी कि नव निर्वाचित मेयर राष्ट्रीय गीत वंदेमातरम पर खड़ी नहीं हुईं। मेयर को बैठा देख भाजपा समर्थक हंगामा काटने लगे। नारेबाजी होते देख हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद पुलिस बल ने किसी तरह प्रदर्शनकारियों को शांत करवाया।
काफी देर तक होता रहा हंगामा
- बता दें कि मेरठ जिले में मंगलवार को नवनिर्वाचित मेयर का शपथ ग्रहण समारोह था।
- इस सयोजन में कमिश्नर प्रभात कुमार, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सहित तमाम नव निर्वाचित मेयर और पार्षद मौजूद थे।
- जब मंच पर नव निर्वाचित बसपा मेयर सुनीता वर्मा अपने पुत्र के साथ पहुंची तो कमिश्नर प्रभात कुमार ने उनका हाथ जोड़कर स्वागत किया।
- शपथग्रहण की शुरुआत बीजेपी पार्षदों और नेताओं ने वंदेमातरम के साथ की।
- इस दौरान वहां उपस्थित सभी लोग खड़े होकर राष्ट्रीय गीत गा रहे थे।
- लेकिन इस दौरान बसपा मेयर वंदेमातरम के दौरान खड़ा होना भूल गईं।
- बीएस फिर क्या था भाजपाइयों ने बवाल काटना शुरू कर दिया।
- हंगामे के दौरान प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी तमाशा देखते रहे।
- जमकर चले हंगामे के बाद जागी मेरठ पुलिस ने किसी तरह स्थिति को काबू में किया तब जाकर शपथ ग्रहण समारोह आगे बढ़ा।