Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

मेरठ में नहर में कूद कर छात्रा ने लगाया मौत को गले

मेरठ में एक छात्रा के आत्महत्या करने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया है। मेरठ के थाना सरधना क्षेत्र में बीएससी नर्सिंग की छात्रा ने नहर में छलांग लगा दी। छात्रा ने आत्महत्या करने से पहले घर पर फोन कर मां को इस बात की जानकारी दी थी। वही सुचना से प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर गोताखोर पहुंच कर छात्रा की तलाश कर रहे है। फ़िलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है। 

दोस्त की मौत के बाद पुलिस की पूछताछ से थी परेशान:

मामला मेरठ का है, जहाँ आज एक युवती ने नहर में कूद कर आत्महत्या कर ली. युवती नानू गंग नहर के पुल पर पहुंची और नीचे जाकर बैग से फोन निकाल अपने घर फोन किया। मां को बताया कि वह नहर में कूदकर जान देने जा रही है। लगभग 22 वर्षीय स्वाति मेरठ के के. एम. सी. कॉलेज में नर्सिंग कोर्स कर रही थी।
मौके पर पहुंचे छात्रा के भाई ने बताया,  “मेरी बहन सुबह ही घर से कॉलेज के लिए कह कर निकली थी।”
छात्रा के पिता ने पुलिस पर बेटी के उत्पीड़न का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया की लगभग 20 दिन पहले स्वाति अपने अन्य मित्रों के साथ सरधना चर्च देखने आई थी. वापसी में उसके साथ आया एक दोस्त नहर में नहाते समय सेल्फी लेने का प्रयास करते हुए नहर में गिर कर डूब गया था। जिस का शव अभी तक नही मिला है।
उसी मामले में पवन के परिजनों ने स्वाति व अन्य को नामजद करते हुए पवन को नहर में धक्का देने का आरोप लगाया था। जिसकी तफ्तीश सरधना पुलिस कर रही है।
मृतक पवन के परिजन बार-बार पुलिस पर आरोपियों पर कार्यवाही करने का दबाव बना रहे थे। इस संबंध में कल सीओ सरधना संतोष कुमार ने दोनों पक्षों को अपने कार्यालय बुलाया था जिसमें पवन पक्ष तो पहुंच गया था मगर आरोपी पक्ष की तरफ से कोई नहीं पहुंचा था बताया कि इसी पूछताछ से आहत होकर छात्रा  ने मौत को गले लगा लिया।
बहरहाल स्वाति के नहर में कूदने की खबर के बाद गोताखोर नहर में उसकी तलाश कर रहे है. अभी तक स्वाति का कोई पता नही चला है. इसके अलावा अभी तक कोई भी व्यक्ति नही मिला है जिसने स्वाति को नहर में कूदते देखा हो.

इटौंजा में ट्रैक्टर चालक ने युवक को रौंदा, भाई-बहन भी घायल

Related posts

समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल भाजपा में शामिल हुए

Sudhir Kumar
7 years ago

बेहोशी की हालत में अज्ञात महिला बाग़ में पड़ी मिली, गाँव वाले जता रहे अनहोनी का अनुमान, गंभीर हालत में डायल 100 पुलिस ने महिला को जिला अस्पताल में करवाया भर्ती, गाँव की महिलाओं ने जताई गलत काम करके फेंके जाने की आशंका, महिला को भर्ती कर मेडिकल के लिए भेजा गया, कोतवाली देहात के चिलवारिया इलाके का मामला।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

ब्राइट लैंड की बिल्डिंग, मान्यता व खातों की जांच शुरू

Sudhir Kumar
7 years ago
Exit mobile version