भले ही मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने मेरठ को खुले में शौचमुक्त जिला घोषित कर दिया हो। लेकिन यहां के लोग धड़ल्ले से खुले में शौच कर रहे हैं, ये हम नहीं बल्कि ये वीडियो इन सरकारी दावों की पोल खोल रहा है। यहां के सरकारी आंकड़े और कागजों में किस तरह से जादूगरी से काम होता है यह बताने को ये Exclusive तश्वीरें काफी हैं। (meerut district)

लेडी रिसेप्सनिस्ट के साथ गन्ने के खेत में मिला टाटा मोटर्स का मैनेजर

सीएम ने घोषित किया शौचमुक्त जिला

  • जानकारी के लिए बता दें कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ और गौतमबुद्धनगर को खुले में शौच मुक्त जिला घोषित कर दिया। (meerut district)
  • खुले में शौच मुक्त जिला घोषित होने पर यूपी के राज्यपाल और सीएम ने मेरठ जिलाधिकारी समीर वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी आर्यिका अखोरी, जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक शर्मा व सीएमओ मेरठ राजकुमार को लखनऊ में गांधी जयंती के दिन सम्मानित किया था।
  • गांधी जयंती के दिन मेरठ जिला खुले में शौच मुक्त घोषित हो गया।
  • मंगलवार सुबह की यानी 3 अक्टूबर की ये तस्वीर साफ तौर पर बता रही है कि सम्मान लेने के लिए इन अधिकारियों ने सीएम को भी गुमराह कर दिया।

वीडियो: अमेठी में मूर्ति विसर्जन के दौरान बवाल, दो समुदायों में चले ईंट-पत्थर

मुख्यमंत्री ने किये ये दावे

  • मुख्यमंत्री ने कहा कि इस साल तक 30 जिले व अगले साल तक प्रदेश में सभी जिले खुले में शौच मुक्त हो जांएगे।
  • गांधी जयंती पर विधान भवन के तिलक हाल में बोलते हुए सीएम ने कहा कि शामली, गाजियाबाद, बिजनौर, हापुड़, को पहले ही ओडीएफ घोषित किया जा चुका है। (meerut district)
  • प्रदेश सरकार ने गंगा नदी के किनारे के 25 जिलों के 1627 गांवों को खुले में शौच मुक्त कराया है।
  • सीएम ने कहा कि स्वच्छता को अपने जीवन का मिशन बनाना होगा।

वीडियो: अहिंसा का पाठ पढ़कर हिंसा पर उतरे भाजपाई, तानी पिस्टल

  • जब समाज के सभी लोग इससे जुड़ेंगे तो यह एक जन आंदोलन बन जाएगा।
  • उन्होंने कहा कि ‘संकल्प से सिद्धि अभियान’ के माध्यम से हम देश को स्वच्छ बनाएंगे।
  • इसी का प्रयोग करते हुए वर्ष 2022 तक हम पूरे देश से गरीबी, भ्रष्टाचार और आतंकवाद को मिटा देंगे।
  • भले ही सीएम ने ये बड़ी बातें की हों लेकिन इस वीडियो ने सीएम के दावों की भी पोल खोल दी। (meerut district)

https://youtu.be/VXpRVRYnZmE

वीडियो: फूट-फूटकर रोया सिपाही बोला दे दूंगा इस्तीफ़ा, पुलिस ने नहीं लिखी FIR

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें