मेरठ डीएम व एसएसपी ने मेरठ के मुख्य बाजारों एवं स्थानों पर पैदल चलकर फ्लैग मार्च निकाला
- मेरठ डीएम व एसएसपी ने मेरठ के मुख्य बाजारों एवं स्थानों पर पैदल चलकर फ्लैग मार्च निकाला
- लोक सभा चुनाव व होली के त्यौहार के दृष्टिगत आज मेरठ शहर में मेरठ जिलाधिकारी अनिल ढींगरा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नितिन तिवारी ने भारी फोर्स के साथ मेरठ शहर के मुख्य बाजारों एवं स्थानों पर पैदल चलकर फ्लैग मार्च किया।
फ्लैग मार्च के दौरान मेरठ जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने लोगो से अपील करते हुए कि वह होली के त्यौहार को एकता एवं प्रेम के साथ मनायें तथा ऐसा कोई कृत न करें जिससे आचार संहिता तथा धारा 144 प्रभावित हो साथ ही उन्होंने कहा कि जनपद में सुरक्षा एवं शान्ति का माहौल है यदि कोई इसको प्रभावित करेगा तो उसको बख्शा नहीं जाएगा।
- डीएम व एसएसपी का फलैग मार्च मेरठ के घंटाघर स्थित एसपी सिटी के कार्यालय से वैली बाजार, सर्राफा बाजार, गुदड़ी बाजार, शाहगासा, सोहराबगेट, हापुड़ अडडा, भुमिया का पुल, होते हुए शारदा रोड पर समाप्त हुआ।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]