देश के पांच राज्यों में चुनाव की तिथियाँ घोषित की जा चुकी हैं. जिसके बाद से प्रदेश भर में 4 जनवरी से आचार संहिता लागू कर दी गई है. आगामी चुनाव को देखते हुए आज मेरठ डीएम बी चन्द्रकला ने CRPF के डीआईजी के साथ की अहम बैठक. ये बैठक आज मेरठ के बचत भवन में बुलाई गई.इस बैठक में मेरठ डीएम बी चन्द्रकला ने चुनाव में सुरक्षा के अहम मुद्दों को लेकर CRPF के डीआईजी के साथ चर्चा की.
बैठक में एसएसपी और जिले के तमाम अधिकारी और सभी सीओ रहे शामिल
- प्रदेश भर में चुनाव की तिथियों की घोषणा के बाद प्रशासन चुनाव की तैयारी में जूटा हुआ है.
- बता दें की मेरठ के बचत भवन में आज चुनाव को लेकर बड़ी बैठक का आयोजन किया गया.
- जिसमे चुनाव में सुरक्षा के अहम मुद्दों को ध्यान में रखते हुए चर्चा की गई.
- इस बैठक में डीएम मेरठ बी चन्द्रकला के साथ CRPF के डीआईजी एस एस सिंधु व RAF 108 वाहिनी के कमांडेंट राजेश कुमार, सहायक कमांडेंट पियूष बंसल व RAF एसआई आशीष कुमार के साथ ही मेरठ के एसएसपी जे रविन्द्र गौड़ व जिले के सभी सीओ सहित जिले के तमाम आलाधिकारी भी मौजूद रहे.
- गौरतलब हो कि संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथो को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम मेरठ बी चन्द्रकला ने सीआरपीएफ के डीआईजी एसएस सिद्धू के साथ की बैठक.
- बैठक में डीएम मेरठ ने कहा है के अगर वोटरो को डराया गया या धमकाया गया या प्रलोभित किया गया तो उनके खिलाफ शख्त कार्यवाही की जायेगी.
https://www.youtube.com/watch?v=DBkvVtKD9Wo&feature=youtu.be
ये भी पढ़ें :दबंगों ने गिराया गरीब का कच्चा घर, पुलिस ने थाने से भगाया!