उत्तर प्रदेश के जनपद मेरठ की डीएम बी. चन्द्रकला को संबोधित करते हुए आतंकी संगठन जैश-ए- मोहम्मद ने एक पत्र लिखा है. जिसमे चैलेंज देते हुए कहा गया है की चंद्रकला अब तेरा मेरठ अंगारो पर होगा. इस संदिग्ध पत्र के मिलने से पूरे जनपद में हडकंप मचा हुआ है. हालांकि इस मामले में सभी थानेदारों को जहाँ हाईअलर्ट कर दिया गया है वहीँ जनपद की सुरक्षा भी और बढ़ा दी गई है.
मेरठ कैंट की झुग्गी झोपडी में पहुच गए आतंकी-
- मेरठ की जिलाधिकारी बी. चन्द्रकला को एक संदिग्ध पत्र मिला है.
- जैश-ए- मोहम्मद द्वारा लिखित ये संदिग्ध पत्र वायरल होने से जनपद में हड़कम्प मचा हुआ है.
- इस संदिग्ध पत्र में लिखा गया है कि हम लोग मेरठ कैंट की झुग्गी झोपडी में पहुच गए है.
- हमने मेरठ मण्डल कमिश्नरी और डीएम के आवास की वीडियो बनाकर आतंकी हाफिज सईद को ईमेल कर दिया है.
- साथ ही पत्र में ये भी लिखा है की सेना क्षेत्र की वीडियो बनानी अभी बाकि है.
- अबकी बार सैन्य इलाको की वीडियोग्राफी करा ली जाएगी.
- संदिग्ध पत्र में आतंकियों ने यह भी लिखा कि भारतीय फौजियों को मारो.
- उन्होंने संदिग्ध पत्र में यह भी लिखा है कि हमे दोनों आवास हाथ गोलों से उड़ाने है.
- कुछ सिविल पुलिस के लोग तेरे आवास पर कुर्सी डाले मोबाइल पर बात करते मिले.
- चंद्रकला अब तेरा मेरठ अंगारो पर होगा, ये हमारा चैलेंज है.
- आतंकियों ने यह भी बताया है कि उन्हें इस काम के एक करोड़ रूपये मिले है.
- बता दें कि इस संदिग्ध पत्र में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारो का भी जिक्र किया गया है.
- डीएम के नाम का संदिग्ध धमकी भरा पत्र वायरल होने के बाद पुलिसिंग बढ़ा दी गयी है.
- साथ ही सभी थानेदारों को हाईअलर्ट किया गया है .
- अब ये जाँच की जा रही है की इस में कितनी सच्चाई है या ये किसी की शरारत है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें