मेरठ डीएम बी. चन्द्रकला अपने नाम एक और विश्व रिकॉर्ड कायम करने जा रही हैं। सोमवार को बाल दिवस के मौके पर जिले में पेंटिंग प्रतियोगिता ने इस पल को ऐतिहासिक बना दिया है। सुबह 8.00 बजे से शुरू हुई पेंटिंग प्रतियोगिता में जिले के लगभग 3500 लो विश्व रिकार्ड बनाने में जुटे हैं। छोटे-छोट बच्चों के हाथों में कलर ब्रश आपकी उत्सुकता को और अधिक बढ़ा देते हैं।

  • 14 नवंबर को बाल दिवस के मौके पर छावनी इलाके में माल रोड पर विश्व कीर्तिमान स्थापित करने के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।
  • वैसे डीएम बी. चंद्रकला अपने किए कार्यों और कार्यप्रणालियों की वजह से काफी चर्चा में रहती हैं।
  • जिसकी वजह से उनके नाम कई रिकॉर्ड बनते रहते हैं।

[ultimate_gallery id=”28856″]

  • मेरठ में एक साथ 1400 मीटर के कैनवास पर पेन्टिग का आयोजन किया जा रहा है।
  • ‘मेरा शहर मेरी पहल’ की अगुवाई में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
  • कार्यक्रम के सफल आयोजन पर यह पल गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड में शामिल होगा।
  • पेंटिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ जीओसी पाइन डिवीजन जनरल राजेश चाबा ने किया।
  • पेंटिंग का पहला ब्रश जीओसी की पत्नी डीएम बी. चन्द्रकला और कमिश्नर की पत्नी प्रति सिन्हा ने चलाया।
  • पेंटिंग के दौरा दिल्ली से आई एक बैंड पार्टी की धुन पर हर कोई थिरक उठा।

https://youtu.be/ImzRod0VZAk

चाइना को पछाड़ेगा मेरठः

  • डीएम दीदी ने बताया कि कार्यक्रम के दिन कार्यक्रम के रेखा चित्र मिलेंगे, जिसमें प्रतिभागियों को सिर्फ उसमें रंग भरना होगा।
  • उन्होंने बताया कि इसमें प्रतिभागियों द्वारा 14 रंगों का प्रयोग किया जाएगा।
  • वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बनने पर सिर्फ पीपल ऑफ मेरठ नाम से सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
  • आज भी डी एम ने मेरठ में इस आयोजन को सफल बनांने के लिए मैराथन बैठक की।
  • 14 नवम्बर को मेरठ की ये 1400 मीटर की पेंटिंग चाइना को मात देकर अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में दर्ज कराएगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें