उत्तर प्रदेश के जिलाधिकारियों में आईएएस चन्द्रकला की एक लगा पहचान है। वे जिस भी जिले की जिलाधिकारी नियुक्त की जाती है वहां वे अपने द्वारा किये गए अच्छे कार्यों को लेकर वे चर्चा में आ जाती है। इस समय वे मेरठ शहर की डीएम है और वहां भी वे अपने अच्छे कार्यों से जनता का दिल जीत रही है।
स्कूलों में शुरू की नयी सुविधा :
- डीएम चन्द्रकला ने मेरठ के स्कूलों में एक नयी व्यवस्था लागू की है जिससे बच्चे निरंतर पढ़े और आगे बढ़े।
- उन्होंने बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में सुबह स्कूल आये बच्चों की उपस्थिति की जानकारी रखने का फैसला किया है।
- हर सुबह सभी स्कूल में बच्चों की उपस्थिति 12 व्हाट्सएप ग्रुप के ज़रिए वे अपने पास मंगा रही है।
यह भी पढ़े : पारिवारिक घमासान के बाद बाप-बेटे में बातचीत बंद, एक घर में रहना हुआ मुश्किल!
- वे मानती है कि मासूम बच्चे भारत देश के भविष्य हैं जिन्हें हर हाल में हमें शिक्षित बनाना है।
- इस तरह विद्यालय के शिक्षकों की नियमित उपस्थिति को भी बढ़ावा मिलने की बात उन्होंने कही है।
- चन्द्रकला कहती है कि सभी के लिए जीवन में आगे बढ़ने के लिए शिक्षा की रोशनी को घर घर पहुंचना जरुरी है।
- अपनी इस पहल को उन्होंने `संवरता मेरठ – महान मेरठ` का नाम दिया है।
यह भी पढ़े : ये है मैनपुरी में राहुल का सरकार के लिए आक्रामक न होने का कारण !
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें