मेरठ में लगातार (meerut double murder) हो रही डबल मर्डर की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं। अभी पिछले दिनों 15 घंटे के भीतर दो डबल मर्डर की वारदातें हुईं। इन हत्याकांडों ने कानून-व्यवस्था की पोल खोल दी। इन घटनाओं को अभी चंद दिन ही बीते थे कि लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र में बंद मकान में पति पत्नी के शव मिलने से सनसनी मच गई।
वीडियो: डबल मर्डर केस में गुडंबा पुलिस की थ्योरी पर उठे सवाल!
- दोनों शवों में से बदबू उठ रही थी।
- दोनो शव बंद घर के अंदर ही बिस्तर पर पड़े मिले थे।
- सूचना मिलने पर आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई।
अपराधों से थर्राया लखनऊ: गुडम्बा में दो बहनों की हत्या!
8 दिनों के भीतर तीसरा डबल मर्डर
- आपको बता दें कि मेरठ में बीते 8 दिनों में यह तीसरा डबल मर्डर है।
- यह वारदात ऐसे समय पर हुई है जब कावड़ यात्रा को लेकर शहर और देहात में पैरा मिलिट्री फोर्स पीएसी व ATS के कमांडो तैनात हैं।
- अब तक 6 हत्यारों से कानून-व्यवस्था और पुलिस अफसरों पर भी सवालिया निशान उठना लाजमी है।
- दरअसल , मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना इलाके के श्याम नगर में सलीम और भोली दोनों दम्पत्ति थे।
- दोनों किराये के मकान में रहते थे।
- दोनों कुछ दिन पहले ही यहां किराये पर रहने के लिए आये थे।
- रात में जब पड़ोस के बच्चे मकान के पास खेल रहे थे कि वहां तेज़ दुर्गंध आने लगी।
- देखते ही देखते वहां भीड़ जमा हो गई।
- लोगों ने पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरा खोला तो बिस्तर पर दोनों के शव पड़े मिले। दोनो शव एक दूसरे के ऊपर पड़े मिले।
- स्थानीय लोगों ने बताया कि 15 दिन पहले ही किराए पर रहने आए थे और 5 माह पहले ही दोनों की शादी हुई थी।
- वहीं कमरे की दीवारे खून के छींटे मिली, जो हत्या की वारदात को बखूबी बता रही थीं।
- इस ममले में (meerut double murder) एसपी सिटी मेरठ मानसिंह चौहान का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।