चुनावी रंजिश को लेकर मेरठ जिले के फलावदा थाना क्षेत्र के सनौता गांव में दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे और पथराव के साथ गोलियां चली, जिसमे (brother shot dead) दो लोगों की मौत हो गई, मरने वाले दोनों ही लोग सगे भाई हैं। क्षेत्र में हुए डबल मर्डर से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। सूचना पाकर मौके पर एसएसपी मंजिल सैनी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गई और स्थिति को काबू में किया।

वीडियो: बरसाना राधा रानी मंदिर में साध्वी से गैंगरेप

कार पार्किंग को लेकर हुआ खूनी संघर्ष

  • एसएसपी ने बताया कि फलावदा के सनौता गांव में कुरैशी बिरादरी की संख्या ज्यादा है।
  • जिसके चलते प्रधानी के चुनाव को लेकर दो पक्ष बने हुए हैं।
  • इसी बात को लेकर (brother shot dead) दोनों पक्षों में चुनावी रंजिश हो गई थी।
  • तब से दोनों पक्षों में वर्चस्व की लड़ाई चल रही थी।
  • लेकिन गांव में कार की पार्किंग को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया।
  • परिवारों के बीच हुए मामूली विवाद के बाद दोनों पक्षों की ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग हुई।
  • जिसमें दो लोगों की मौत हो गई।
  • इसी बीच कई लोगों घायल हो गए, कई घरो पर हमला बोलकर तोड़फोड़ भी कर दी।
  • देर रात तक एसएसपी मंजिल सैनी दहल तमाम थानों की फोर्स के साथ मौके पर मोर्चा संभाले रहीं।

वीडियो: पुलिस ने की महिला बैंककर्मियों से अभद्रता, गार्ड को पीटा

पथराव में कई घायल

  • एसएसपी की माने तो गोलीबारी में दिलशाद और उसके भाई मनसाद ने आरोपी पक्ष के घर के सामने मारूती कार खड़ी कर दी थी।
  • जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया और दोनों ही पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए।
  • दोनों ओर से हुई ताबड़तोड़ फायरिंग में दिलशाद और मनसाद की मौत हो गई।
  • पथराव में कई लोगों के घायल हो गए, फिलहाल इस मामले में 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
  • जबकि एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
  • लेकिन क्षेत्र में हुए डबल मर्डर से लोग सकते में आए गए है।
  • इलाके में दहशत का भी माहौल है, फ़िलहाल पुलिस आरोपियों के घरो में सर्च अभियान चला रही है।
  • आरोपियों की धरपकड़ के लिए कई टीमें बनाकर दबिश भी दी जा रही है।

‘कंस मामा’ को मिली भांजी से प्यार करने की सजा, मौत

घटना को तूल देने की कोशिश

  • सबसे हैरत की बात ये है कि घटना को सांप्रदायिक बनाकर तूल देने की कोशिश की गई।
  • इस सूचना मेरठ में हड़कंप मच गया।
  • सूचना आग की तरह फ़ैल गई और हर कोई फलावदा के हाल जानने की कोशिश में लग गया।
  • लेकिन पुलिस अधिकारियों ने समय से मौके पर पहुंचकर मामले को अपने कंट्रोल में किया।
  • तीन गैर मुस्लिमों के साथ 4 मुस्लिमों के नाम अपनी एफआईआर में दर्ज किये।
  • जिससे साबित हो गया गया कि सप्रदायक जैसी कोई घटना नहीं है।
  • घटना चुनावी रंजिश से जुडी है।
  • चुनाव में नॉर्मली दलित परिवार एक प्रत्याशी के साथ रहते है।
  • जिससे दलितों और दूसरे लोगों में मनमुटाव बन जाता है।
  • लेकिन मुस्लिमों का एक पक्ष पूरी तरह से दलितों के फेवर में होता है।
  • जिससे इस तरह की घटना केवल दो पक्षीय होती है न कि सांप्रदायिक।
  • ऐसे में देखना होगा कि इस तरह (brother shot dead) की अफवाह फ़ैलाने वालो पर भी कोई कार्रवाई होगी या नहीं।

Video: आजमगढ़ में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, सिपाही को लगी गोली

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें