Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

पति से मिलने जेल पहुंचीं मेरठ मेयर, कहा हिंसा बीजेपी की साजिश

Meerut mayor said that whole violence was a BJP conspiracy

Meerut mayor said that whole violence was a BJP conspiracy

उत्तर प्रदेश के जनपद मेरठ में कल हुए दलितों के आंदोलन के बाद भड़की हिंसा के मुख्य आरोपी पूर्व विधायक योगेश वर्मा की पत्नी मेरठ मेयर सुनीता वर्मा आज अपने पति से मिलने चौधरी चरण सिंह जिला कारागार पहुंची। पति से मिलने के बाद सुनीता वर्मा ने मीडिया से मुखातिब होते हुए मेरठ के एसएसपी मंजिल सैनी व भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। सुनीता वर्मा ने कहा कि यह पूरी हिंसा बीजेपी की साजिश थी। मेरे पति पूर्व विधायक लोगों को समझा रहे थे लेकिन जिला प्रशासन ने धोखे से बुलाकर मेरे पति को गिरफ्तार किया और उन पर पूरी हिंसा सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया साथ ही उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी का हमें पूरा समर्थन है और हम इस लड़ाई को आगे तक लड़ेंगे।

हिंसा के बाद पुलिस ने किया था गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिला में एससी एसटी एक्ट के बदलाव को लेकर भड़की हिंसा के बाद पुलिस ने बसपा के पूर्व विधायक योगेश वर्मा को समर्थकों के साथ गिरफ्तार किया था। एसएसपी मंजिल सैनी ने बताया कि कंकरखेड़ा पुलिस ने योगेश को गिरफ्तार किया है। डीएम और एसएसपी ने गिरफ्तारी की पुष्टि है। एसएसपी ने बताया कि योगेश को बवाल कराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि एससी एसटी एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद दलित समुदाय विरोध में उतर आया था। जिसके बाद पूरे देष में हिंसा फैल गई। थी। इस दौरान 1 दर्जन लोग मारे गए।वहीं सैकड़ों लोग घायल हो गए थे।

वहीं उपद्रवियों ने जगह जगह आगजनी की थी। जिसे भगाने के लिए कई जगह पुलिस को फायरिंग के साथ साथ लाठीचार्ज भी करना पड़ा। इस दौरान भारी संख्या में उपद्रवियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसी मामले में मेरठ पुलिस ने पूर्व सपा विधायक की गिरफ्तारी की थी। आरोप था कि जिले में पूर्व विधायक के द्वारा दंगा फैलाया गया है।

ये भी पढ़ेंः कैराना उपचुनाव: मृगांका सिंह हो सकती हैं भाजपा प्रत्याशी

ये भी पढ़ेंः बीजेपी नेता की इंस्पेक्टर को धमकी, “टोपी उतरवा दूंगा”

Related posts

लखनऊ मेट्रो के 8 स्टेशन IGBC द्वारा प्रमाणित

Sudhir Kumar
7 years ago

सड़क हादसों में प्रतापगढ़ के डिप्टी जेलर और एक मासूम की मौत

Sudhir Kumar
6 years ago

गन्ने के खेत मे पेड़ से लटका मिला युवक का शव -परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

Desk
3 years ago
Exit mobile version