उत्तर प्रदेश की मेरठ पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर लगातार सवाल उठते हैं। थानों में अनुशासन और नियमों के पालन को लेकर स्थिति बदतर है। थाने में फरियाद लेकर पहुंचे लोगों को इस बात की जानकारी ही नहीं होती है। कि वह जिसे अपनी समस्या बता रहे हैं।
पीड़ित ने फोटो खींचकर कर दी वायरल
- वह अधिकारी है भी या नहीं ऐसा ही नजारा मेरठ के नौचंदी थाने में देखने को मिला।
- यहां इंस्पेक्टर की कुर्सी पर थाने का मुंशी बैठा हुआ था।
- आपको बता दें कि नौचंदी थाने के इंस्पेक्टर एसके राणा विधानसभा चुनाव के नामांकन के लिए कचहरी में ड्यूटी पर तैनात थे।
- इंस्पेक्टर दिनभर कचहरी में ड्यूटी पर रहे और थाने का मुंशी शिवकुमार उनकी कुर्सी पर बैठकर आम लोगों को भ्रमित करता रहा।
- जब एक युवक बाइक चोरी की शिकायत लेकर थाने में पहुंचा।
- युवक इंस्पेक्टर के ऑफिस में पहुंचा तो वहां कुर्सी पर मुंशी बैठा हुआ था।
- मुंशी पुलिस यूनिफॉर्म में भी नहीं था। इस पर पीड़ित युवक ने मुंशी को ही इंस्पेक्टर समझकर बाइक चोरी की शिकायत की।
- इस पर मुंशी ने युवक को थाने के कार्यालय में भेज दिया।
- कार्यालय में जाकर युवक को पता चला कि इंस्पेक्टर तो बाहर गए हुए हैं।
- उनकी कुर्सी पर बैठा व्यक्ति थाने का मुंशी है।
- युवक ने पुलिस को नसीहत दी और वापस लौट गया और फोटो खींचकर वायरल कर दिया।
- इसके बाद से हड़कंप मचा हुआ है। फोटो वायरल होने के बाद इंस्पेक्टर एसके राणा का कहना है कि इस मामले की जानकारी उन्हें नहीं है।
- वहीं इस मामले पर अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#bike theft
#court
#duty
#elections
#inspector SK Rana
#inspector's chair
#meerut nauchandi thana
#meerut police
#methodology
#Nauchandi police station
#Nomination
#Photo viral
#Police in charge of the chair
#scribe Sivakumar
#seated scribe
#sits station clerk
#Uttar Pradesh
#इंस्पेक्टर
#इंस्पेक्टर की कुर्सी
#उत्तर प्रदेश
#एसके राणा
#कचहरी
#कार्यप्रणाली
#ड्यूटी
#थाना इंचार्ज की कुर्सी
#नामांकन
#नौचंदी थाना
#फोटो वायरल
#बाइक चोरी
#बैठता है थाने का मुंशी
#मुंशी बैठा
#मुंशी शिवकुमार
#मेरठ पुलिस
#विधानसभा चुनाव
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.