• मेरठ। नोडल अधिकारी पवन कुमार ने आज एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया।
  • उन्होंने वहां भर्ती मरीजों से फोन पर वार्ता की जिसमें उन्हें ईलाज, भोजन, साफ सफाई आदि का अच्छा फीडबैक मिला|
  • उन्होंने चिकित्सकों व स्टाफ द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की प्रशंसा की|
  • उन्होंने कहा कि जनपद में कोरोना से होने वाली मृत्यु दर में कमी आई है यह एक अच्छा संकेत है|
  • नोडल अधिकारी पवन कुमार ने लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण के दौरान चिकित्सक गणों से कहा कि वह मरीजों की बेहतर सेवा करें तथा अपने परिवार के सदस्य की तरह उनकी देखभाल करें|
  • नोडल अधिकारी पवन कुमार ने  मेडिकल कॉलेज में कोरोना वार्ड में भर्ती चार मरीजों से फोन पर वार्ता की।
  • उन्होंने मरीजों से ईलाज, भोजन ,साफ सफाई, डॉक्टरों का नियमित रूप से राउंड पर आना आदि बिंदुओं पर वार्ता की
  • जिस पर उन्हें मरीजों से अच्छा फीडबैक मिला| उन्होंने मरीजों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की
  • एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर सुधीर राठी ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में वर्तमान में कोरोना के 70 मरीज भर्ती हैं जिनमें से 12 आईसीयू में है सभी को बेहतर ईलाज व सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए रही हैं |
  • इस अवसर पर डॉक्टर पी पी सिंह, डॉ  सुधीर राठी, बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार ढाका सहित अन्य चिकित्सक, अधिकारी व स्टाफ उपस्थित रहे|

इनपुट- सादिक़ खान

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें