मेरठ के थाना ब्रहमपुरी पुलिस ने लिसाड़ी रोड़ पर एक मकान में छापा मारते हुए सट्टा लगा रहे 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से एक हजार से अधिक पर्ची और नये नोट भी बरामद किये हैं। यह सभी लोग पिछले एक माह से अलग अलग मकानों में सट्टा का गोरखधंधा चला रहे थे।
गुप्त सुचना पर मारा गया छापा
- बता दें कि मेरठ एसएसपी जे. रविंदर गौड को ब्रहमपुरी क्षेत्र में पिछले कई दिन से सट्टे की सूचना मिल रही थी।
- मंगलवार की देर रात में एक मुखबिर ने एसएसपी को सट्टा चलने की गुप्त सुचना दी।
- जिसके बाद एसएसपी ने एसपी सिटी को पूरे मामले की जानकारी से अवगत कराया।
- तत्काल एसपी सिटी आलोक प्रियदर्शी, सीओ ब्रहमपुरी धर्मेन्द्र चौहान ने ब्रहमपुरी पुलिस के साथ लिसाड़ी रोड स्थित गढ्ढ़े वाली मस्जिद के पास रिजवान के घर को चारो ओर से घेर लिया।
- पुलिस की घेराबंदी के बाद रिजवान तो भागने में कामयाब रहा।
- लेकिन पुलिस ने मौके पर देखा तो टेबिल पर नये नोटों को दांव पर लगाकर सट्टा खेला जा रहा था।
- पुलिस ने मौके से 12 लोगों को गिरफ्तार किया है।
- सीओ ब्रहमपुरी ने बताया कि मौके से 70 हज़ार 520 रुपये, 9 मोबाईल फोन, तीन बाइक, एक हजार से अधिक पर्ची, दो डायरी और अन्य सामान बरामद किया है।
- पकड़े गये पदम और अकरम ने बताया कि वह शाम को रिजवान के मकान में भट्टी पर हाथ सेकने के बाहने इकठा होते थे।
- अंदर से दरवाजा बंद करके सट्टा लगाते थे। रात में पुलिस ने फरार रिजवान की तलाश में दबिश दी।
- लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ा पुलिस ने सभी आरोपियों के खिालाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
इनकी हुई गिरफ्तारी
- इंस्पेक्टर ब्रहमपुरी दिनेश सिंह कि माने तो शहनवाज निवासी खत्ता रोड, शहजाद खत्ता रोड, बंटी प्रताप विहार थाना ब्रहमपुरी, चंदर भगवतपुरा, फुरकान खत्ता रोड़, पदम जाटवगेट, सोनू जाटवगेट, अकरम नई बस्ती बुढ़ाना, समीर खुशहाल नगर, कलीम खुशहालनगर, शहनवाज खुशहालनगर और रहीसुद्दीन ब्रहमपुरी को गिरफ्तार किया गया है।
- अहम बात यह है कि यहां नये नोटों पर दांव लगाया जा रहा था।
- पुलिस ने मौके से दो हजार और पांच सौ के नये नोट के अलावा सौ, पचास, बीस, दस, पांच, दो और एक रुपये के सिक्के भी बरामद किये गये हैं। वहीं इस पूरी गोरखधंधे के पीछे पुलिस की मिलीभगत भी नज़र आ रही है।
- वहीं एसपी सिटी ने बताया कि इस मामले में ब्रहमपुरी पुलिस की मिली भगत सामने आती है जांच कराकर सख्त कार्रवाई की जायेगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें