उत्तर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने प्रदेश को स्वच्छता और काम के प्रति प्रतिबद्धता को लेकर मुहिम छेड़ दी है। उन्होंने मुख्यमंत्री का पद ग्रहण करते ही एक-एक कर कई अहम निर्देश दे दिए है। इसमें प्रदेश के सभी थानों और चौकियों में साफ-सफाई और कानून व्यवस्था के निर्देश भी शामिल है। लेकिन सीएम के यह निर्देश कई जगह हवाहवाई साबित हो रहे हैं।
नहीं हुआ सीएम के निर्देश का असर
- सीएम के आदेश के अनुसार प्रदेश के हर चौकी और पुलिस थाने में पुलिसवाले खुद वर्दी पहनकर साफ सफाई अभियान चलाएंगे।
- मतलब यह है कि थाने और चौकियों में झाड़ू लगाई जाएगी।
- लेकिन uttarpradesh.org के रियल्टी चैक में सीएम के आदेश का कुछ पुलिसवालों पर कोई असर नहीं दिखा।
- सुबह 8 बजे जब बुढ़ाना गेट चौकी पर पहुंचे तो वहां चौकी बंद मिली।
[ultimate_gallery id=”65574″]
- यहां से थोडी दूर पर स्थित शाहपीर गेट चौकी भी बंद थी।
- इन दोनों चौकियों पर सीएम के आदेश का कोई असर नहीं दिखा।
- जब थाना सिविल लाइन और देहली गेट ठाणे पहुचें तो यहां का नज़ारा अलग था,
- यहां पुलिसकर्मियों की बजाय रोज़ आने वाले सफाईकर्मी झाड़ू लगती हुई नज़र आई।
- वहीं सिविल लाइन थाने में तैनात सिपाहियों को तो सीएम के आदेश का भी नहीं था।
- सिर्फ मेरठ में सीओ कोतवाली रणविजय सिंह ने थाना लिसाड़ी गेट में खुद ही सफाई की।
- लेकिन थाना लिसाड़ी गेट के थाना प्रभारी बिना वर्दी में ही थाने पहुँच फोटो सेशन ही करवाते हुए नज़र आये।
- इससे पहले पुलिस लाइन में एसएसपी मेरठ जे रविन्द्र गौड़ ने समस्त अधिकारी व पुलिसकर्मियों को सपथ दिलाई,
- इसके बाद खुद ही हाथ में झाड़ू लेकर सफाई में जुट गए।