उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में 25 जुलाई को मेरठ एसएसपी मंजिल सैनी ने जनपद के विभिन्न थानों और चौराहों पर चीकिंग अभियान चलाया था. इस अभियान में कई अवैध वाहनों को पकड़ कर थाने भेजा गया था. इस अभियान के दौरान ही वाहन चेकिंग के नाम पर पुलिस द्वारा सरेआम सड़क पर गुंडागर्दी करने का मामला भी सामने आया है. जिसका नजारा हापुड़ अड्डे के पास मंगलवार की शाम देखने को मिला. दरअसल एसएसपी के वाहन चेकिंग अभियान के दौरान हापुड़ अड्डे के पास सिविल लाइंस इंस्पेक्टर धीरज शुक्ला की ड्यूटी लगाई गई थी. चेकिंग ड्यूटी के दौरान एक युवक पर इंस्पेक्टर धीरज शुक्ला ऐसे टूट पड़े जैसे वह कोई अपराधी. इंस्पेक्टर ने युवक को न सिर्फ उसकी बाइक से खींचकर बुरी तरह पीटा और लात घूंसे मारे बल्कि उसको जमीन पर गिराकर पैरों से भी कुचला.
ये है पूरा मामला-
ये भी पढ़ें :पेंट्रीकार के खाने में निकली छिपकली!
- मेरठ में वाहन चेकिंग के नाम पर पुलिस सरेआम सड़क पर गुंडागर्दी कर रही है.
- इसका नजारा मंगलवार शाम को हापुड़ अड्डे के पास देखने को मिला.
- बता दें कि यहां वाहन चेकिंग अभियान के दौरान हापुड़ अड्डे के पास सिविल लाइंस इंस्पेक्टर धीरज शुक्ला की ड्यूटी लगाई गई थी.
- सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था.
- तभी अचानक चेकिंग करा रहे एक युवक पर इंस्पेक्टर धीरज शुक्ला ऐसे टूट पड़े जैसे वह कोई अपराधी हो.
- इंस्पेक्टर ने पहले तो युवक को उसकी बाइक से खींचकर लात घूंसे से बुरी तरह पीटा.
- फिर उसको जमीन पर गिराकर पैरों से भी कुचला.
ये भी पढ़ें :फर्जी लाइसेंस पर बिक रही बंदूकें !
बेगुनाह शहरी बन रहे पुलिस की थर्ड डिग्री का निशाना-
- प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो युवक चौराहे से बाजार की ओर जा रहा था.
- तभी चेकिंग ड्यूटी पर लगे इंस्पेक्टर ने उसे रोक कर उसकी बाइक की चाबी निकाली.
- फिर उसका कॉलर पकड़कर उससे दुर्व्यवहार करने लगे.
- गौरतलब हो कि युवक की पिटाई के बाद उससे बाइक के कागज मांगे गए.
- युवक ने बाइक के कागज दिखाएं जिससे संतुष्ट होने के बाद इंस्पेक्टर ने उसे छोड़ दिया.
- सवाल यह है के एसएसपी जिले में बदमाशों की धरपकड़ के लिए वाहनों की चेकिंग कर आ रही है.
- लेकिन उनकी पुलिस बेगुनाह शहरियों को थर्ड डिग्री देने में लगी हुई है.
धीरज शुक्ला पहले भी अखबार के फोटोग्राफर की कर चुके हैं पिटाई-
- आपको बता दें इंस्पेक्टर धीरज शुक्ला वही है जो कुछ महीने पहले लालकुर्ती थाने में तैनात थे.
- इस दौरान एक अखबार के फोटोग्राफर को फोटो खींचने पर हवालात में डाल दिया था.
- साथ ही उसकी बेरहमी से पिटाई भी की थी.
- लेकिन भाजपा के नेताओं पर उनका बस नहीं चलता.
- बीजेपी नेता लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने इंस्पेक्टर धीरज शुक्ला को इन्ही के ऑफिस में पीटने की धमकी दी थी.
ये भी पढ़ें :US कंस्ट्रक्शन फर्जीवाड़ा मामले में चल रही उच्च स्तरीय बैठक खत्म!
- लेकिन भाजपा नेताओं के सामने इस इंस्पेक्टर की दिलेरी धरी की धरी रह गई.
- एसएसपी मंजिल सैनी ने हाल ही में इंस्पेक्टर धीरज शुक्ला को सिविल लाइंस थाने का प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया है.
- लेकिन सवाल यह है जिस अधिकारी का व्यवहार सड़क पर गुंडागर्दी वाला हो क्या उसे थाने की तैनाती दी जा सकती है?
ये भी पढ़ें :इन डॉक्टरों को लखनऊ हाईकोर्ट ने दी ‘नीट’ परीक्षा से छूट!