Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

‘ठग’ क्यूनेट हजारों लोगों को बना चुका है अपना शिकार!

दक्षिण भारत के कारोबारी विजय ईश्वरन ने मलेशिया में जब इस कंपनी की शुरूआत करके ठगी का कारोबार शुरू किया तो विदेशों में जल्द ही इस कंपनी पर लगाम लगा दी गयी. विदेशों में धंधा चौपट होने के बाद ईश्वरन ने भारत में निवेश करके विलयर्ड्स के पूर्व विश्व चैम्पियन माइकल फरेरा के हाथ में इसकी कमान दे दी. माइकल फरेरा दक्षिण भारत के कई राज्यों में हुई क्यूनेट की ठगी के बाद छह महीने की जेल काट चुका है और फिलहाल जमानत पर है.फरेरा का फरेबी कारोबार अब उत्तर भारत में अपनी जड़े जमा चुका है जहाँ क्यूनेट ने सुभारती मेडीकल कालेज मेरठ के  मास्टरमाइंड डाक्टर राजीव त्यागी को ठगी के इस धंधे की कमान सौंपी है.

मलेशिया-हांगकांग के रास्ते भारत में घुसा क्यूनेट:

मेरठ में सक्रीय सरगना:

खुद को मल्टीलेविल मार्केटिंग कंपनी बताकर सोने के नकली बिस्कूट बेचने वाले भारत मूल के मलेशियाई कारोबारी विजय ईश्वरन की धोखाधड़ी के चलते डेढ़ सौ करोड़ से ज्यादा की सम्पत्ति सरकार ने जब्त कर चुकी है. क्यूनेट के खिलाफ देश के तमाम राज्यों में ठगी के केस दर्ज है जिसके चलते माइकल फरेरा और उसके कई साथी जेल की हवा खा चुके है. उत्तर-भारत में भी क्यूनेट ने कई लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाया है. मेरठ का डॉक्टर राजीव त्यागी वेस्ट यूपी समेत कई राज्यों में फरेरा के गैंग का मास्टरमाइंड है. सुभारती मेडीकल कालेज के मामूली से डाक्टर से राजीव त्यागी बेहद तेजी से रईस होता चला गया और उसने बड़ी सम्पत्तियां और इम्पोर्टेड कारें जुटा ली.

पुलिस तलाश में जुटी:

Related posts

कड़ी सुरक्षा के बीच अता हुयी ईद-उल-फितर की नमाज

Short News
6 years ago

विधानसभा और सीएम आवास के बाहर किसानों ने फेंका कुंतलों बोरे आलू

Desk
7 years ago

शाही ईदगाह प्रकरण में कोर्ट में नई याचिका की गई दाखिल

Desk
2 years ago
Exit mobile version