दक्षिण भारत के कारोबारी विजय ईश्वरन ने मलेशिया में जब इस कंपनी की शुरूआत करके ठगी का कारोबार शुरू किया तो विदेशों में जल्द ही इस कंपनी पर लगाम लगा दी गयी. विदेशों में धंधा चौपट होने के बाद ईश्वरन ने भारत में निवेश करके विलयर्ड्स के पूर्व विश्व चैम्पियन माइकल फरेरा के हाथ में इसकी कमान दे दी. माइकल फरेरा दक्षिण भारत के कई राज्यों में हुई क्यूनेट की ठगी के बाद छह महीने की जेल काट चुका है और फिलहाल जमानत पर है.फरेरा का फरेबी कारोबार अब उत्तर भारत में अपनी जड़े जमा चुका है जहाँ क्यूनेट ने सुभारती मेडीकल कालेज मेरठ के मास्टरमाइंड डाक्टर राजीव त्यागी को ठगी के इस धंधे की कमान सौंपी है.
- पूर्व विलयर्डस् चैम्पियन भारत में क्यूनेट का सरगना बना हुआ है.
- वहीँ डॉ राजीव त्यागी उत्तर भारत में क्यूनेट का मास्टरमाइंड है
- त्यागी ने थोड़े से वक्त में सैकड़ो करोड़ के वारे-न्यारे कर दिए
- त्यागी की पत्नी और उसके दोस्तों का गैंग ठगी करता है.
- करोड़ों ठगने के बाद त्यागी देश त्यागने की फिराक में है.
मेरठ में सक्रीय सरगना:
खुद को मल्टीलेविल मार्केटिंग कंपनी बताकर सोने के नकली बिस्कूट बेचने वाले भारत मूल के मलेशियाई कारोबारी विजय ईश्वरन की धोखाधड़ी के चलते डेढ़ सौ करोड़ से ज्यादा की सम्पत्ति सरकार ने जब्त कर चुकी है. क्यूनेट के खिलाफ देश के तमाम राज्यों में ठगी के केस दर्ज है जिसके चलते माइकल फरेरा और उसके कई साथी जेल की हवा खा चुके है. उत्तर-भारत में भी क्यूनेट ने कई लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाया है. मेरठ का डॉक्टर राजीव त्यागी वेस्ट यूपी समेत कई राज्यों में फरेरा के गैंग का मास्टरमाइंड है. सुभारती मेडीकल कालेज के मामूली से डाक्टर से राजीव त्यागी बेहद तेजी से रईस होता चला गया और उसने बड़ी सम्पत्तियां और इम्पोर्टेड कारें जुटा ली.
पुलिस तलाश में जुटी:
- क्यूनेट के नाम पर चल रहे डॉक्टर राजीव के इस ठगी के कारोबार में उसकी बीबी डॉक्टर प्रीति त्यागी भी शरीक है.
- त्यागी ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक गैंग बनाया है.
- इस गैंग में मेरठ का विभोर सिंघल, नवीन सिंह, दीपक शर्मा और उसकी बीबी मोनिका शर्मा मुख्यरूप से शामिल बताये जा रहे हैं.
- मेरठ में इस गैंग की शिकायत के बाद पुलिस ने इनकी कमर तोड़ने की शुरूआत की.
- लेकिन दो ठगों की गिरफ्तारी के बाद से बाकी गैंग मैंबर फरार हो गये है.
- केवल शहर से ही नही,सोशल मीडिया से भी पूरा गैंग गायब है.
- पुलिस इनकी तलाश कर रही है.