भले ही यूपी के मेरठ जिले में अपराध चरम सीमा पर हो लेकिन यहां की (ganganagar thana) लापरवाह पुलिस तो चैन की नींद सो रही है। ताजा मामला गंगानगर थाने का है यहां थानेदार हो सोते हुए कैमरे में कैद हो गए। एसओ ओमवीर गुप्ता को कानून-व्यवस्था की कोई परवाह नहीं है।
लखनऊ: अपहरण के बाद 6 साल की मासूम की हत्या!
योगी सरकार 100 दिन: 622 हत्या और 790 बलात्कार!
- इसलिए वह ड्यूटी के टाइम खूब जोर से खर्राटे ले रहे हैं।
- दरअसल लोगों का कहना है एसओ को अगर कुम्भकर्ण का नाम दिया जाये तो कतई गलत नहीं होगा।
- क्योंकि इससे पहले भी सोते हुए उनके कई फोटो सोशल मीडिया पर वॉयरल हुए थे, इसके बाद खूब किरकिरी भी हुई लेकिन थानेदार अपनी हरकत से बाज नहीं आये।
वीडियो: योगी की 100 दिन की सरकार में केवल जनता से धोखेबाजी!
- स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में आये दिन हत्या, लूट, छिनैती, चोरी जैसी घटनाएं हो रही हैं।
- लेकिन (ganganagar thana) एसओ इन वारदातों पर तो लगाम नहीं लगा पा रहे हैं लेकिन चैन की नींद जरूर सो रहे हैं।
रंगदारी मांगने के आरोप में सेना का जवान बंदी!
#मेरठ गंगानगर एसओ ओमवीर गुप्ता थाने में सोते हुए आए नज़र, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल। @meerutpolice pic.twitter.com/e0zULvuLBw
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) June 27, 2017
बदमाशों ने जिला पंचायत सदस्य को गोली मारी!
शहर में बढ़ रहा अपराध और धुंधली हुई तीसरी आंख!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.